जालन्धर : पंजाब सरकार की ओर से शुरू किये गये तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अधीन ध्वनि प्रदुषण को रोकने के लिए आज पंजाबर प्रदुषण कांट्रोल बोर्ड और ट्रेफिक पुलिस द्वारा सांझे तौर पर कार्यवाई करते हुए 3 गाडियों के मल्टी टन र्होन एवं साईलैंसे द्वारा पटाख़े छोडने पर चलान काटे गये।
टीम जिस में सहायक वातावरण इंजीनियर (ए.ई.ई)श्री जतिंदर कुमार एवं वरुन कुमार जे.ई.ई के अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस के सहायक ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह शामिल थे कि ओर से गुरू रविदास चौंक में 40 के करीब वाहनों जिसमें 30 भारी वाहनों एवं 10 रोयल एंड फीलड बुल्ट मोटरसाईकलें शामिल थे की चैकिंग की गई । इस अवसर पर १ भारी वाहन एवं 2 रोयल एंड फीलड बुल्ट मोटरसाईकिलों द्वारा ध्वनि प्रदुषण के नियमों की उल्लंघना करने पर चलान किया गया।