जालन्धर :- मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अधीन जालन्धर में फलों को गैर प्राकृतिक ढंग से पकाने के विरुद विशेष दस्तों द्वारा शुरू की गई अभियान निरंत्रण जारी है। जिसके सार्थक प्ररिणाम भी सामने आ रहे है। इस टीम के द्वारा आज स्थानीय मंडी में फलों एवं सब्जियों की जांच की गई। टीम में जिला मंडी अधिकारी वरिंदर खेड़ा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरभजन सिंह, सचिव मार्किट कमेटी रुपिंदर मिनहास शामिल थे। टीम द्वारा मंडी में बेचे जा रहे फलों की गुणवता की जांच की गई क्यूंकि जो गैरकुदरती ढंग से पकाये फल मानवीय स्वास्थ्य के लिए अतिहानिकारक है।
टीम द्वारा इस बात की ओर विशेष ध्यान दी गई कि फलों को कैल्शीयम कारबाईड या अन्य किसी गैर प्राकृतिक ढंग से तो पकाया नही जा रहा , क्यूंकि इस से मानवीय जीवन पर बुरा प्रभाव पडता है। उन्होने कहा कि बनावटी ढंग से फल पकाने वाले दुकानदारों एवं विक्रेताओं के विरुद सख्त कार्यवाई की जायेगी ताकि लोगों के स्वस्थ से किसी प्रकार से खिलवाड़ ना किया जा सके।