पार्षद विकास सोनी ने इलाका नवीसीओं को फ्री गैस कनेक्शन वितरित किये

अमृतसर : विधान सभा हल्का केंद्रयी में वार्ड नो 71 में कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस मौके पर वार्ड नो 70 के पार्षद विकास सोनी मुख्या मेहमान के तोर पर वहां पहुँच।  इस अवसर पर पार्षद सोनी ने इलाका नवीसीओं को फ्री गैस कनेक्शन वितरित किये।  इस मौके पर पार्षद सोनी ने बोलते हुए कहा की कांग्रेस  सरकार हमेशा से ही गरीब लोगो को अलग अलग तरह की सकीमे बनाकर उन्हें लाभ दे रही है।

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी के नेतृत्व में पंजाब सरकार की सभी समाज भलाई की स्कीमो को जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाएगा।  इसी के तहत आज इस वार्ड में 85 गैस कनेक्शन सिलेंडर के साथ फ्री में दिए गए है। इस अवसर पर इलाका निवासियों ने जहाँ मंत्री सोनी का धन्यवाद किया वहीँ पार्षद विकास सोनी को सम्मानित किया गया।  इस मौके पर फौजी करतार सिंह ,रोबिन समरा,लखविंदर सिंह पार्षद ,लखविंदर सिंह ,बब्बू मान ,सूखा सिंह ,धरम सिंह धन्ना प्रधान ,जस्सा सिंह ,सोनू ,कमल पहलवान ,जसबीर सिंह अधि उनके साथ थे।

Check Also

अतिरिक्त उपायुक्त ने सेवाओं में देरी के लिए परिवहन विभाग पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 18 अप्रैल 2025:पंजाब पारदर्शिता एवं जवाबदेही अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *