जालन्धर : लोगों को बढिया और मानक स्वास्थ्य सुविधाओं उपलब्ध करवाने की अपनी वचनबद्धता के अंतर्गत पंजाब सरकार की तरफ से अति आधुनिक तकनीक से लैस बर्न यूनिट शहीद बाबू लाभ सिंह सिविल अस्पताल में स्थापित किया जा रहा है। जिसमें राज्य और केंद्र सरकार 40 -60 प्रतिशत के अनुपात में फंड उपलब्ध करवाया जायेगा। पहले दौर में आग से झुलसे मरीजों के लिए आई.सी.यू और आपरेशन थेयटर अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बनाया जायेगा।
इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा कि राज्य सभा मैंबर पार्लियामेंट श्री नारेश गुजराल की तरफ से ऐम.पी.लैड स्कीम के अंतर्गत 58 लाख रुपए इस प्रोजेक्ट के लिए जारी किये गए हैं। उन्होने कहा कि सिविल अस्पताल में पहले से ही मर्दों और महिलाओं के लिए 2 अलग बर्न युनिटों को भी ओर बढिया और नई सुविधा से अपग्रेड किया जायेगा।
उन्होने कहा कि उपकरणों की खरीद के लिए फंड प्राप्त हो चुके हैं और खरीद समिति की चेयरपर्सन सिविल सर्जन के नेतृत्व में टैंडर प्रक्रिया चालू है। श्री शर्मा ने कहा कि बर्न यूनिट का काम पूर्ण होने के उपरांत यह राज्य, रैफरल केंद्र के तौर पर विकसित होगा।
सीनियर प्लास्टिक सर्जन डा.चन्नजीव सिंह इस प्रोजेक्ट के मुखी हैं जिन्होने देश विदेश का तजुर्बा हासिल करने के बाद जालंधर में इस बर्न यूनिट के प्रोजेक्ट को बनाने के लिए काम कर रहे हैं। आने वाले 2 महीनों तक यह काम पूरा कर लिया जायेगा।
उन्होने कहा कि बर्न यूनिट केयर में सेवाएं निभा रहे जनरल सर्जनों को प्रशिक्षण देने के लिए उनकी तरफ से प्रस्ताव पंजाब सरकार को भेजा गया था जिसकी पंजाब सरकार की तरफ से मंज़ूरी भी दे दी गई है। और उन्होने कहा कि डा.सुराजीत भट्टाचार्या प्रधन प्लास्टिक सर्जन एसोसिएशन भारत की तरफ से भी पूर्ण सहायता के लिए पेशकश की है।