अमृतसर : रोलर स्केटिंग वेलफेयर एसोसिएशन अमृतसर की तरफ से जलियांवाला बाग में 1919 में हुए नरसंहार के सम्बन्ध में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मोके पर नेशनल, स्टेट व लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड व इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड विजेता स्केटर शहीदों को नमन करने के लिए भारत-पाक वाघा सरहद से स्केटिंग करते हुए जलियांवाला बाग में पहुंचे। इसके बाद विरसा विहार में इन स्केटर्स के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षा व पर्यावरण मंत्री ओमप्रकाश सोनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सोनी ने इन स्केटर्स के जज्बे की प्रशंसा की और सर्टिफिकेट्स प्रदान किए।
ओमप्रकाश सोनी ने कहा कि साल 1919 में हुए नरसंहार पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के मकसद से आयोजित कार्यक्रम में 13 स्केटरों ने भाग लिया था। स्केटरों में नेशनल, स्टेट व लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड व इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड विजेता हैं, जिन्होंने शहीदों को नमन करने व देश व समाज को दीमक की तरह खा रहे नशे के विरोध में लोगों को जागरूक किया है। ओमप्रकाश सोनी ने कहा कि युवा ही हमारे देश का भविष्य हैं। युवाओं को देश के प्रति लोगों के मनों में सम्मान का भाव भरने के लिए इस प्रकार के प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर खिलाड़ियों में चिराग गुप्ता, महक गुप्ता, आधीशा सनन, घानिका सनन, नव्या अरोड़ा, पवित लूना, काश्वी शर्मा, हर्षिल, यश, दिव्यांश, युवराज महाजन, तनिशा सनन व विहान को शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में आरएसडब्लयूए के प्रेसीडेंट डॉ. विनीत सरीन ने शिक्षा मंत्री ओमप्रकाश सोनी का धन्यवाद किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर धर्मवीर सरीन ,कुलवंत राय शर्मा ,संदीप सरीन ,महेश खन्ना ,वनीत सरीन ,इन्दर खन्ना ,रेखा महाजन अधि उनके साथ थे।