अमृतसर : युवा नेता व पार्षद विकास सोनी ने आज वार्ड नंबर 50 की विभिन्न गलियों का निरीक्षण किया और लोगों की समस्याएं सुनीं। विकास सोनी ने लोगों से कहा कि वार्ड नंबर 50 का कायाकल्प किया जा रहा है। सीवरेज व पेयजल की नई पाइपें डाली गई हैं। साथ ही लोगों को हर प्रकार की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस अवसर पर विकास सोनी ने वार्ड नंबर 50 में स्थित पार्क की डेवलपमेंट के कार्य की शुरआत भी करवाई। उन्होंने कहा कि पार्क में सैरगाह, लोगों के बैठने के लिए बेंच व पौधे रोपित किए जा रहे हैं। इसके अलावा पार्क में ओपन जिम भी बनेगा, जहां लोग कसरत कर सकेंगे।
इस अवसर पर इलाके के लोगों ने विकास सोनी को सम्मानित भी किया। इस मौके पर संजीव अरोड़ा ,पप्पा प्रधान सोनू पहलवान ,पंकज महाजन ,कर्ण भंडारी ,गौरव भल्ला ,रोहित टांक ,मंजीत सिंह बॉबी ,अमित ,विनोद,इंदरबीर मनु ,लाली गबरू ,मुनीश अरोड़ा अधि उनके साथ थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र