लारवा विरोधी सैल ने डेंगू का लारवा पैदा करने वाले 8 मामलों की पहचान

जालन्धर  : तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत जिले में पानी में पैदा होने वाली बीमारियों को रोकने से स6बन्धित चल रही मुहिम के अंतर्गत स्वाास्थ्य विभाग का लारवा विरोधी सैल और नगर निगम जालन्धर की सांझी टीम की ओर से अलग-अलग डेंगू का लारवा पैदा करने वाले 8  स्थानों की पहचान की गई।

श्री हरजीत कुमार, श्री राज कुमार, श्री सरबन सिंह और गुरपाल सिंह के नेतृत्व वाली 4  टीमों की तरफ से सतनाम नगर कालोनी, एकता नगर, पंजाब रोडवेज वर्कशाप, ई.एस.आई. अस्पताल और इस के आस-पास के क्षेत्रों की जांच की गई।

जांच के दौरान टीम की तरफ से 227  घरों का दौरा करके 38 अतिरिक्त  कन्नटेनरों, 65  कूलरों की जांच की गई और लोगों में 6000  के करीब क्लोरीन की गोलियाँ बाँटी गई।

इस अवसर पर टीम सदस्यों ने लोगों को बताया गया कि इस प्रकार के स्थान मच्छरों से डेंगू का लारवा पैदा होने के लिए उपयुक्त  हैं जिस से डेंगू, मलेरिया और अन्य कई तरह की बीमारियाँ पैदा होती हैं इस लिए इन्हे नियमत तौर पर साफ सफाई करनें के उपरांत ही प्रयोग में लाना चाहिए

Check Also

चंडीगढ़ के होटल ललित में आरबीआई90 क्विज़ का आयोजन

आईआईटी, रूड़की की तान्या कपाड़िया और वेदांत द्विवेदी ने बाज़ी मारी कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *