एस.डी.एम की तरफ से जालन्धर रन अगेंस्ट ड्रग्गज के प्रबंधों का जायजा

जालन्धर : सब-डिविजनल मैजिस्ट्रेट जालन्धर -2  श्री परमवीर सिंह ने आज सिविल और पुलिस प्रशासन ने 4  अगस्त को तंदुरुस्त पंजाब मिशन और ड्रग अ4यूज प्रीवैंशन अधिकारी (डैपो) मुहिम के अंतर्गत लोगों को नशे विरुद्ध जागरूक और लामबंद करने के लिए करवाई जा रही दौड जालंधर रन अगेंस्ट ड्रग्गज के प्रबंधों का जायजा लिया गया।

इस बारे मे गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम जालन्धर जहाँ से यह दौड शुरू हो रही है के प्रबंधों का जायजा लेते हुए सब9डिविजनल मैजिस्ट्रेट जालन्धर ने बताया कि इस महत्वपूर्ण दौड को सफल बनाने के लिए पूर्ण प्रबंध किये जाएंगे। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन ने जालन्धर को साफ सुथरा, हरा भरा, स्वस्थ और नशा मुक्त बनाने के लिए किये जा रहे इस अलग9अलग प्रयासों के दौरान इस दौड में जिले भर के हजारों लोगों के पहुँच करने की संभावना है। इस अवसर पर श्री परमवीर सिंह ने खेल, पुलिस, नगर निगम और अन्य विभागों को इस बारे में पुखता प्रबंध करने के निर्देश दिये गये।

सब9डिविजन मैजिस्ट्रेट ने बताया कि इस दौड को डिप्टी कमिशनर जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिशनर श्री परवीन कुमार सिन्हा की तरफ से झंडी दे2ाा कर रवाना किया जायेगा। उन्होने कहा कि यह दौड प्रात:काल 6  बजे गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम से शुरू होकर चुन9मुंन चौक, ए.पी.जे.स्कूल, बी.एम.सी.चौक, नामदेव चौक, स्काईलार्क चौक, गुरू नानक मिशन चौक और मिल्क बार चौक से होती हुई वापिस गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम में पहुँच कर समाप्त होगी। इस अवसर पर उन्होने आई.सी.आई.सी.आई बैंक और लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी का जिला प्रशासन को इस दौड को करवाने के लिए सहयोग देने के लिए धन्यवाद भी किया।

इस अवसर पर सब9डिविजनल मैजिस्ट्रेट ने आशा जताई कि यह दौड लोगों को नशे के प्रति जागरूक और लामबंद करने के इलावा एक लोग लहर बनाने में भी सहायक होगी। उन्होने इस दौड को सफल बनाने और इस में अधिक से अधिक पहुँच करने के लिए लोगों को सहयोग की अपील भी की।

इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त  जिला खेल अधिकारी बलविन्दर सिंह, प्रशिक्षक उमेश शर्मा, सीनियर मैनेजर आई.सी.आई.सी.बैंक अनुंज पाल और अन्य उपस्थित थे।

Check Also

चंडीगढ़ के होटल ललित में आरबीआई90 क्विज़ का आयोजन

आईआईटी, रूड़की की तान्या कपाड़िया और वेदांत द्विवेदी ने बाज़ी मारी कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *