पूर्व मंत्री अनिल जोशी की अगुवाई में रंजीत एवेन्यू वासियों ने किया पौधारोपण

अमृतसर : पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब अनिल जोशी  की अगुवाई में गुरु नगरी अमृतसर में देवलोक ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत आज देव लोक ग्रुप के सदस्यों ने रंजीत एवेन्यू ए और बी ब्लाक के निवासियों के साथ मिलकर रंजीत एवेन्यू में नए पौधे लगाए ।
 
इस मौके पर जोशी ने कहा कि पर्यावरण की संभाल करना इस समय की सबसे बड़ी जरूरत है और इसी को मद्देनजर रखते हुए देव लोग ग्रुप द्वारा रोजाना सैंकड़ों नए पौधे गुरु नगरी के विभिन्न हिस्सों में लगाए जा रहे हैं और आने वाले कई सालों तक इनकी देख भाल देवलोक ग्रुप के सदस्य करेंगे और इन्हें रूटीन में पानी डालेंगे ।
 
 जोशी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि बड़ी संख्या में लोगों में पर्यावरण की संभाल के लिए जागरूकता आई है और इसके लिए विभिन्न संस्थाएं और एनजीओ आगे आए हैं और वह मिलकर बड़ी मात्रा में नए पौधे लगा रहे हैं और लोगों को भी पर्यावरण की संभाल के लिए जागरुक कर रहे हैं जिसके लिए वह इन सभी का आभार व्यक्त करते हैं ।
 
इस मौके पर इलाका निवासियों ने कहा कि यहां तक कि रंजीत एवेन्यू में ऐतिहासिक विकास करवा कर जोशी ने इस इलाके को नंबर 1 बनाया है वही पर्यावरण की संभाल और हरियावल के मामले में भी वह इस इलाके को नंबर 1 बनाएंगे ।
 
इस मौके पर कमल भूषण अग्रवाल, बिक्रमजीत सिंह बाजवा, राजेश मित्तल, आदित्य बाली, कमल सनन, जतिंदर धीर, बलराज सिंह हुंदल, बलबीर सिंह, प्रकाश कपूर, रमेश वोहरा, मदन लाल शर्मा, हरदेव संधू, ओंकार शर्मा, प्रेम कुमार भट्टी, अशोक अग्रवाल, रविंदरपाल सिंह, प्रिंस छिब्बर, सतपाल पहलवान, दविंदर मेहरा बबला, हरपिंदर सिंह, राजेश सोनी, इंदर महाजन, हरिंदर सिंह, आकाश सेठी आदि मौजूद थे ।

Check Also

चंडीगढ़ के होटल ललित में आरबीआई90 क्विज़ का आयोजन

आईआईटी, रूड़की की तान्या कपाड़िया और वेदांत द्विवेदी ने बाज़ी मारी कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *