अतिरिक्त जिलाधीश ने जिला प्रशासकीय कॉम्प्लेक्स की साफ सफाई का किया निरीक्षण

जालन्धर : अतिरिक्त  जिलाधीश श्री जसबीर सिंह ने आज जिला प्रशासकीय कॉम्प्लेक्स  का दौरा करके वहां की साफ सफाई और रख-रखाव के कार्यों का जायजा लिया।

उन्होंने तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत बाथरूम और अन्य स्थानों का जायजा करते हुए रख रखाव करने वाली एजेंसी को इन स्थानों की देख-रेख करने की जि6मेदारी बढिया ढंग से निभाने के लिए कहा जिससे यह विश्वसनीय बनाया जाये कि कॉम्प्लेक्स  में आ रहे लोगों को किसी भी मुश्किलों का सामना न करना पडे। उन्होंने कहा कि कॉम्प्लेक्स  में ग्रीन बैलट कायम रखने के लिए सही ढंग के साथ रख रखाव की जाये और टायलट की भी प्रति दिन सफाई भी  करवाई जाये। उन्होने ने कहा कि इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जायेगी।

उन्होंने कहा कि एजेंसी के प्रतिनिधियों को सौंपी हुई ड्यूटी सही ढंग से निभाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कॉम्प्लेक्स  में साफ वातावरण एक मूलभूत आवश्यकता है जिस के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता। श्री जसबीर सिंह ने कहा कि वे कंपलै1स में सफाई पर कडी नजर रखेंगे।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *