अमृतसर : अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटिड के सी.इ,ओ दीप्ती उप्पल की मौजूदगी में आरम्भ की गयी रुख लगाने की मुहीम का दुसरे पड़ाव शुरू किया गया जिसके अधीन पुलिस निवासस्थान के पास पौधे लगाए गए। पौधे लगाने की इस मुहीम में वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने वाले पौधे पुलिस महकमे से शिवदर्शन सिंह , एस.एच.ओ , सिविल लाइन्स और अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटिड की और से टीम लीडर कर्नल मनु चौधरी की और से लगाए गए।
इस मोके पर अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटिड की पूरी टीम ने भी पौधे लगाए। आये हुए मेहमान को पौधे बांटे गए ताकि वो अपने घर जाके लगा सके। इस मोके कर्नल मनु चौधरी ने कहा की स्मार्ट सिटी तहत शहर को सुन्दर और हरा-भरा बनाना मकसद है। जिसके लिए पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है।
इंस्पेक्टर शिवदर्शन सिंह ने बताया की आज के समय में हम सभ को पौधे लगाने चाहिए ताकि आने वाली पीड़ियों को शुद वातावरण मिल सके। याड रहे की अमृतसर स्मार्ट सिटी लमिटेड , की और से पौधे लगाने की मुहीम का आरम्भ किया गया और रंजीत अवेनुयू की ग्रीन बेल्ट और पुलिस लाइन में पौधे लगवाए गए है। उन्होंने कहा की पौधे लगाने की इस मुहीम में सिर्फ पौधे ही नै लगाए जायेंगे साथ ही साथ उनकी देख-भाल भी की जाएगी।