जालन्धर : स्वास्थ्य और डेरी विभाग ने तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत खाने में मिलावट के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के अंतर्गत आज शहर में 12 सैंपल लिए गए। इस टीम में डिप्टी डायरेक्टर डेरी श्री राम लुभाईया, फूड सेफ्टी अधिकारी श्रीमती रशू महाजन, श्रीमती दिव्या भक्त, इंस्पै1टर डेरी विकास, श्री वरयाम सिंह और अन्य ने दूध, पनीर, दही, सरसों का तेल, गेहूँ का आटा, घास मंडी, किशनपुरा चौक और दीप नगर में नमुने लिए गये।
प्रवक्तो ने कहा कि यह नमूने राज्य के खुराक लैबारटरी, खरड पंजाब को भेज दिए जाएंगे और रिपोर्ट के विश्लेशन अनुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि प्रशासन लोगों के लिए सुरक्षित उत्पादों और अच्छे स्वास्थ्य को विश्वसनीय बनाने के लिए वचनबद्ध है।