120 फूटी रोड पर लोगों के साथ रू-ब-रू हुए विधायक,सी.पी और डी.सी

जालन्धर: नशा छोडने वाले नौजवानों के नया जीवन देने के लिए एक अहम पहल कदमी करते हुए विधायक श्री सुशील कुमार रिंकू,डिप्टी कमिशनर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिशनर श्री परवीन कुमार सिन्हा ने आज अहम घोषणा करते हुए कहा कि नशे के कोढ़ को छोड़ कर मुख्य  धारा में शामिल होने वाले नौजवानों को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण दी जायेगी, जिससे वह अपनी जिंदगी गर्व के साथ जी सकें।

आज 120  फूटी रोड पर स्थित तारा पैलस में लोगों से रू -ब -रू होते हुए उन्होने कहा कि नशे को अलविदा कहने वाले नौजवानों को नया जीवन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार इन नौजवानों को पंजाब के सामाजिक और आर्थिक विकास का हिस्सा बनाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होने कहा कि नशा छोडने वाले इन नौजवानों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किया जायेगा,जिससे यह नशा मुक्त और खुशहाल पंजाब की मुहिम में शामिल हो सकें।  उन कहा कि हमें सभी को तब तक आराम से नहीं बैठना चाहिए जब तक हमारे आस-पास एक भी नशे पर निर्भर व्यक्ति मौजूद है। उन्होने कहा कि इसी कडी के अंतर्गत इस नशा विरोधी मुहिम को पूरे जालंधर में प्रभावी ढंग से चलाया जा रहा है। परन्तु उन्होने कहा कि ऐसी कोई भी मुहिम लोगों के सहयोग के बिना कामयाब नहीं हो सकती।

उनहोने कहा कि पंजाबियों को हर क्षेत्र में प्राप्तियां मारने का जज़्बा विरास्त में मिला है और आज जरूरत है कि उसी जज्बे को सामने ला कर जालंधर को नशा मुक्त बनाया जाये। उन्होने कहा कि यह समय की जरूरत है जिससे नौजवानों को नशो के कोढ़ से बचाया जा सके। उन कहा कि राज्य सरकार द्वारा पहले ही नशो की स्पलाई लाईन काटी जा चुकी है और उसकी माँग पर काबू पाने के लिए जरूरत है इस मुहिम को ओर भी असरदार ढंग के साथ चलाने की। उन्होने कहा कि नशे की माँग पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने से डैपो मुहिम चालू की गई है। जिस के अंतर्गत लोगों के साथ संबंध करने के लिए इस मीटिंग का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि लोग अब बेखौफ हो कर इस मुहिम को कामयाब करने के लिए आगे आने जिससे पंजाब को नशा मुक्त और खुशहाल बनाया जा सके।

इस अवसर पर अन्य के अतिरक्त  डिप्टी कमिशनर श्री जतिन्दर जोरवाल, एडीसी पी डी सुधरविज़ी, उप-मंडल मैजिस्ट्रेट परमवीर सिंह, एसीपी सरबजीत राय,थाना प्रमुख निर्मल सिंह, बरजिन्दर सिंह और गगनदीप सिंह और अन्य कई अधिकारी भी उपस्थित थे।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *