अमृतसर : विधान सभा हल्का केंद्रयी में पड़ते शिवाला गंगा राम में सावन महीने के आखरी सावन के मौके पर शहर के प्रसिद्ध विद्वान् पंडितो द्वारा हर साल की तरह इस बार 35वा हवन यग का आयोजन मंदिर कमेटी की और से मंदिर परिसर में करवाया गया। इस दौरान युवा नेता व् पार्षद विकास सोनी विशेष तोर पर वहां पहुंचे उनके साथ पार्षद महेश खन्ना ,पर अरुण कुमार पप्पल भी साथ थे। पार्षद विकास सोनी ने विधिवध रूप से हवन यग में आहुतियां डाल सरबत के भले की अरदास की।
इस अवसर पर पार्षद सोनी ने मंदिर कमेटी की सराहना करते हुए कहा की मंदिर कमेटी समय समय पर ऐसे धार्मिक कार्यक्रम करवाते रहते है जो की बहुत ही अच्छा काम है। इस अवसर पर मंदिर कमेटी की और से पार्षद विकास सोनी ,अरुण कुमार पप्पल ,पार्षद महेश खन्ना और परमजीत सिंह चोपड़ा को सम्मानित भी किया। इस दौरान मंदिर के प्रधान विश्वनाथ कक्क्ड़ ,राजू ,डॉ नय्यर ,राजेश ,कमल नय्यर ,राजेश कपूर ,राजीव सोनी ,मोंटू जेटली ,अमन मेहरा ,अरुण मेहरा ,इन्दर खन्ना ,विनोद पुरी अधि उनके साथ थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र