अमृतसर : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए देवलोक ग्रुप द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर श्री अटल बिहारी वाजपेई जी को विनम्र श्रद्धांजलि दी । इसके साथ ही पंजाब भाजपा के भीष्म पितामाह कहे जाने वाले माननीय महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ श्री बलरामजी दास टंडन जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया ।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री अनिल जोशी जी ने इन महान पुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन महान पुरुषों ने जीवन भर समर्पित भावना से देश की सेवा की है जिससे कि आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी ।
श्री जोशी ने बताया कि श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी किसी एक दल या पार्टी के ही नेता नहीं है बल्कि हर कोई उन्हें अपना मानता है और उनसे असीम प्रेम करता है । विपक्षी दल भी उनसे मार्गदर्शन लेते थे । वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी व बहुत अच्छे कवि भी थे जो कि राजनीति पर भी अपनी कविता और व्यंग्य से सबको आश्चर्यचकित कर देते थे । आज भी उनकी रचनाएं पढ़कर लोग मार्गदर्शन लेते हैं । उन्हें अपनी मातृभाषा हिंदी से बेहद प्रेम था और वह पहले राजनेता थे जिन्होंने यूएन जनरल असेंबली में हिंदी में भाषण दिया था ।
श्री जोशी ने कहा कि श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी और श्रद्धेय श्री बलरामजी दास टंडन जी ऐसे महापुरुष है जिनकी जीवन शैली से आने वाले युगों तक नई पीढ़ियां प्रेरणा और मार्गदर्शन लेते रहेंगे । इन महापुरुषों के शब्द हमारी शक्ति है और उनका आशीर्वाद हमारी ऊर्जा है । ऐसे महापुरुषों के चरणों में हमारा बारंबार प्रणाम ।
इस मौके पर श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की कविताएं और उनके रिकॉर्डिड भाषण चलाकर उनकी यादों को ताजा किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।
इस मौके पर पार्षद अमन ऐरी, मानव तनेजा, प्रदीप सरीन, सुशील शर्मा, शाम सूंदर शर्मा, आर.पी. सिंह मैनी, विक्की ऐरी, राकेश शर्मा मिंटू, अनुज भंडारी, टीनू मेहरा, डॉ सुभाष पप्पू, राकेश भारद्वाज, ननिष बहल, मुनीश शर्मा, वेनू शर्मा, लवलीन वड़ैच, गुरजंट सिंह जंटी, गुलशन हंस, नवदीप सिंह, यश पाल शर्मा, संदीप भुल्लर, प्रिंस छिब्बर, सतपाल पहलवान, इंदर महाजन, हरिंदर सिंह, दविंदर मेहरा, हरपिंदर सिंह, राजेश सोनी, आकाश सेठी, विशाल लखनपाल, सविंदर वाहला, धीरज शर्मा, प्रदीप गब्बर, मंजीत सिंह मिंटा, नरिंदर सिंह, बंटी भाटिया, कमल भूषण अग्रवाल, लखबीर सिंह, सुमिन्दर गुप्ता, शशि भारद्वाज, देवराज मेहरा आदि उपस्थित थे ।