अमृतसर : पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब अनिल जोशी जी की अगुवाई में देवलोक ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के साथ विभिन्न समाज सेवी संस्थाएं जुड़ रही है । आज इसी कड़ी के तहित वार्ड नंबर 13 के अंतर्गत आते मजीठा रोड स्थित इलाके लक्ष्मी विहार में एक नूर सेवा ट्रस्ट और हिमजन एकता मंच ने देवलोक ग्रुप के साथ मिलकर पौधारोपण अभियान चलाया और सैंकड़ों नए पौधे लगा कर इन्हें पालने का प्रण लिया ।
इस मौके पर इलाका निवासियों की तरफ से वार्ड इंचार्ज श्रीमती लवलीन वड़ैच ने इस नेक कार्य के लिए इन सभी संस्थाओं के सदस्यों और पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री अनिल जोशी जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह पूरे इलाके में ज्यादा से ज्यादा नए पौधे लगाएंगे और इनकी सांभ-संभाल भी करेंगे । उन्होंने कहा कि पिछले लम्बे समय से वार्ड में दो फ्री सलाई कढाई सिखलाई सेंटर चलाए जा रहा है, समय समय पर फ्री मेडिकल कैम्प लगाए जाते है, वार्ड को साफ़ और सुंदर बनाने के लिए महीने में दो बार वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में साफ़-सफाई की जाती है और अब पर्यावरण की संभाल के लिए भी मुहीम चलाई गई है जिस दौरान सैंकड़ों नए पौधे लगाए जाएँगे और इन्हें रेगुलर पानी डाला जाएगा और इनकी सांभ-संभाल की जाएगी ।
इस मौके पर वार्ड इंचार्ज श्रीमती लवलीन वड़ैच, अवतार सिंह, पवन शर्मा, प्रेम पहलवान, सुशील शर्मा, बंटी भाटिया, डॉ गुलशन कुमार, डॉ. दलजीत सिंह अरोड़ा, जतिंदर सिंह, गणेश दत्त, राजेश पाठक, डिंपल शर्मा, ऊषा रानी, सुखविंदर सिंह माणा, कुलदीप कुमार, दलबीर पुंडीर, संजीव कुमार, प्रिंस छिब्बर, सतपाल पहलवान, दविंदर मेहरा बबला, इंदर महाजन, हरपिंदर सिंह, राजेश सोनी, हरिंदर सिंह, आकाश सेठी आदि मौजूद थे ।