पंजाब सरकार ने आदमपुर एअरबेस से 1 लाख खाद्य पदार्थों के डिब्बे किये एयर लिफ्ट

संसद सदस्य चौधरी संतोख सिंह, विधायक रिंकू और डी.सी. ने खाद्ये पदार्थों के ट्रकों को दी गई हरी झंडी

जालन्धर  : पंजाब के मुख्य  मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने केरला के बाढ प्रभावित लोगों की सहायता की वचनबद्धता के अंतर्गत पंजाब सरकार ने आज आदमपुर एअरबेस से 1000  क्विंटल खाने वाली चीजों के पैकेट  एयर लिफ्ट  किये।

जालंधर से संसद मैंबर चौधरी संतोष सिंह, विधायक सुशील कुमार रिंकू और जालन्धर के डिप्टी कमिशनर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने स्थानीय महालक्ष्मी मंदिर से झंडी दिखा कर 2ााद्ये पदार्थों से भरे ट्रक आदमपुर हवाई अड्डे के लिए रवाना किये जहाँ से यह पैकेट केरला में भेजे जाएंगे। इन 1  लाख डिब्बों  में 1  लाख बडे बिस्कुट के पैकेट, 2  लाख छोटे बिस्कुट के पैकेट, 1  लाख पानी की बोतलें, 1  लाख चाय पती के पैकेट, 1 लाख चीनी के पैकेट और 2  लाख सूखे दूध के पैकेट शामिल हैं।

पंजाब के मुख्य  मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की इस नेक कार्य की सराहना करते हुए संसद मैंबर, विधायक और डिप्टी कमिशनर ने कहा कि केरला के बाढ पीडित लोगों के लिए इस नजुक समय में यह सहायता अति जरूरत है। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार केरला के लोगों के साथ इस संकट के समय में पूरी तरह उनके साथ खड़ी  है। उन्होने कहा कि बाढ ने केरला में भारी तबाही मचाही है। पंजाबी लोग आपसी सदभावना, भाईचारक सांझ और शान्ति के प्रतिक हैं इसलिए राज्य सरकार द्वारा केरला के लोगों हर तरह की सहायता के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।

उन्होने कहा कि पंजाब के मुख्य  मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार बाढ प्रभावित क्षेत्रों में सहायता जल्दी से जल्दी पहुँचाने के लिए यत्नशील है। उन्होने कहा कि बाढ ने केरला में हमारी सब की सोच से कहीं अधिक विनाश किया है परन्तु पंजाब सरकार हर हाल में इन लोगों की सहायता करेगी। उन्होने कहा कि राज्य के लोगों की तरफ से पंजाब के मुख्य  मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पहले ही सरकारी मशीनिरी को केरला के लोगों के लिए हर संभव सहायता किये जाने वाले प्रयासों को आरंभ  कर दिए हैं।

इस अवसर पर अन्यों के इलावा अतिरिक्त  डिप्टी कमिशनर जतिन्दर जोरवाल, उप मंडल मैजिस्ट्रेट परमवीर सिंह, राजीव वर्मा और संजीव शर्मा, सहायक कमिशनर (प्रशिक्षण) हिमांशु जैन, जिला खुराक और स्पलाई कंट्रोल टी.एस.चोपडा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Check Also

चंडीगढ़ के होटल ललित में आरबीआई90 क्विज़ का आयोजन

आईआईटी, रूड़की की तान्या कपाड़िया और वेदांत द्विवेदी ने बाज़ी मारी कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *