नेत्रहीन विद्यार्थियों को निजी स्कूलों में दिया जायेगा दाखिला-डिप्टी कमिशनर

जालन्धर : नेत्रहीन विद्यार्थियों प्रति संवेदना प्रकट करते हुए डिप्टी कमिशनर जालन्धर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा है कि वह ऐसे विद्यार्थियों को निजी स्कूलों में दाखिला दे कर अति आधुनिक साफटवेअरों की सहायता से शिक्षित करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करेंगे।

आज यहां गैर सरकारी संगठन सक्षम की तरफ से श्री देवी तालाब मंदिर में करवाए समागम के दौरान डिप्टी कमिशनर ने कहा कि आगामी शैक्षिक शैशन के दौरान स्कूलों को इस बात के लिए प्रेरित किया जायेगा कि वह नेत्रहीन बच्चों को दाखिला देने क्योंकि अब अनेकों साफटवेअरों और मोबाईल ऐपों की सहायता ऐसे विद्यार्थियों को आसानी से शिक्षित किया जा सकता है। उन्होने कहा कि वर्तमान समय की जरूरत है कि ऐसे बच्चों को मुख्य  धारा में लाकर देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में उनके योगदान विश्वसनीय बनाया जाये। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से ऐसे बच्चों के सश1ितकरण के विशेष प्रयास किये जाएंगे।

संस्था की तरफ से किये जा रहे यत्नों की प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमिशनर ने कहा कि इस से पहले ब्रेल लिपि के द्वारा नेत्रहीन विद्यार्थियों को शिक्षित किया जाता था जबकि अब कंप्यूटर अधारित ओडियों सिस्टम के द्वारा नेत्रहीन विद्याॢथयों के विकास में बड़ी सहायता मिली है। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए ओडियों अधारित फिल्म हिचकी का प्रसारण भी किया गया। उन्होने कहा कि प्रशासन की तरफ से नेत्रहीन के लिए काम कर रही संस्था सक्षम को हर प्रकार से सहयोग दिया जायेगा जिससे वह अपनी सेवा को ओर दृढता के साथ कर सकें।

इस से पहले श्री देवी तालाब प्रबंधन समिति के जनरल सचिव राजेश विज्ज, सीमा चोपड़ा, मेयर चंद पोलीटेकनिक कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. जगरूप सिंह, सक्षम संस्था के जनरल सचिव दीपिका सूद, डा.प्रेम सागर, प्रो.जे.एस.खेड़ा और अन्यों की तरफ से डिप्टी कमिशनर को स्वागतम कहा गया।

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *