जालन्धर : तन्दुरुसत पंजाब मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग ने आज गवर्नमैंट माडल सीनियर सकैंडरी स्कूल लाडोवाली रोड में पानी से पैदा होने वाली बीमारियों से सम्भंधित एक जागरूकता सैमीनार करवाया गया।
इस सैमीनार में मुख्य प्रवक्ता के तौर पर पहुँचे डा.सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को मच्छरों से डेंगू का लारवा पैदा करने वाले स्थान जिस से डेंगू ,मलेरिया और अन्य बीमारियाँ पैदा हो सकती हैं के बारे में विस्थारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होने कहा कि मुहिम का मुख्य उदेश्य डेंगू मच्छर का लारवा पैदा करने वाले स्थानों की पहचान करना है। उन्होने कहा कि यह सभी गतिविधियों तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत की जा रही हैं जिससे पानी से पैदा होने वाली बीमारियों को पैदा होने से पहले ही रोका जा सके।
उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वह अपने घरों में जायें और मच्छर से पैदा होने वाले स्थानों जैस कूलर, पानी वाली टैंकी, कबाड़,टायरों और अन्य स्थानों पर पानी इकठा होने देने। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को अपने घर वालों को भी यह संदेश देना चाहिए कि मच्छर पैदा करने वाले स्थान जैसे कूलरों में समय समय पर पेट्रोल,दवाएँ और मिट्टी के तेल का छिडका करते रहने। इस अवसर पर विद्यार्थियों की तरफ से एक नाटक भी पेश किया गया।