जालन्धर : तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य विभाग के लारवा विरोधी सैल ने आज डेंगू का लारवा पैदा करने वाले 18 स्थानों की पहचान की ।
सुखजिन्दर सिंह, गुरविन्दर सिंह बाजवा, श्री कमलदीप सिंह, श्री संजीव कुमार के नेतृत्व वाली पाँच टीमों ने तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत कबीर नगर, बी.एस.एफ कालोनी, आदर्श नगर, भौंरा मंडी और यशवंत नगर की जांच की गई। इस जांच के दौरान टीम ने 868 लोगों को कवर करने के अतिरिक्त 198 घरों, 62 अतिरिक्त कंटेनरों और 116 कूलरों की जांच करके 297
कमरों में सपरेय किया गया।
इस अवसर पर टीम सदस्यों ने लोगों के साथ बातचीत करते हुए उनको मच्छरों से डेंगू का लारवा पैदा करने वाले स्थानों के बारे में जानकारी दी गई जिस से डेंगू, मलेरिया और अन्य कई प्रकार की बीमारियाँ पैदा होती हैं। टीम की तरफ से तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत पानी से पैदा होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया गया।