डिप्टी कमिश्नर द्वारा इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्धघाटन

अमृतसर : आज कमलदीप सिंह संघा डिप्टी कमिश्नर अमृतसर द्वारा मुख्य डाकघर में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्धघाटन किया गया और यह सुविधा लोगो तक भी पहुचायी जाएगी।मुख्य डाकघर द्वारा सेंट पीटर चर्च में रखे समागम दौरान डिप्टी कमिश्नर ने कहा की पहले चरण में अमृतसर डिवीज़न और टार्न तरन-तारण के 10 पॉइंट  निश्चित किये गए है जिनमे  सर्विस शुरू की जाएगी। इन में मुख्य डाकघर ,गुमानपुरा शाखा , डाकघर  खापड़खेड़ी ,चबाल उप धाकघर , एमा कला ,कोट धरमचंद कला , मलुवाल ब्रांच में यह सुविधा शुरू की गयी  हैं।  संघा ने कहा की इस से अब डाकघर पोस्टल सेवा के साथ-साथ लोगों को बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जायेगी। खाता खोलने वाले हर एक व्यक्ति को क्यू .आर कार्ड दिया जायेगा जिस से व्यक्ति को अपना खाता नंबर और पिन नंबर याद रखने की ज़रुरत नै होगी , वो केवल इसको अपने आधार कार्ड से इस्तेमाल कर पाएंगे। इस तरह से कागज़ रहित और कैशलेस की सुविधा लोगो को प्राप्त होगी।

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक 1,30,000 एक्सिस पॉइंट द्वारा लोगो तक पहुँच्या जायेगा।  भारत के बैंको की गिनती से ढाई गुना ज़ादा है। डाकघर में 3 लाख से अधिक कर्मचारी काम कर रहे है। संघा ने डाकियों की तारीफ करते कहा की भारत की पोस्टल सेवा शूर से ही और मुल्को से ज़ादा अच्छी हमारे समाज में डाकियों का रुतबा भी बहुत अच्छा है।  अब डाकियाँ पोस्टल सेवा के साथ साथ बैंकिंग की सुविधा लोगो के घर घर तक पहुंचाएगे। इस सर्विस के साथ लोग बैंक की तजरज इ आर.टी.जी.एस और एन.इ.एफ.टी लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस मोके पर संघा द्वारा सेंट पीटर चर्च में एक पौधा भी लगया गया।  समागम दौरान माखन सिंह सीनियर  मास्टर द्वारा संघा को सम्मानित किया गया। इस दौरान संघ ने बढ़िया सेवा निभाने वाले डाकघर के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया और इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने वाले लोगो को क्यू .कार्ड भी दिए गए। इस समसगम में गुलशन कुमार स्माल सेविंग अधिकारी ,गगन शाखा मैनेजर इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक, रणधीर सिंह सूचना अधियकृ के इलावा बड़ी गिनती में डाकघर कर्मचारी उपस्तिथ थे।

 

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *