अमृतसर :पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा जनवरी 2018 से प्रॉपर्टी की एनओसी जारी करना बंद करने की वजह से पंजाब की जनता, प्लाट होल्डर व प्रॉपर्टी कारोबारियों को आ रही परेशानियों को लेकर पिछले दिनों अमृतसर प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन अर्बन व अन्य प्रापर्टी एसोसिएशनों और कारोबारियों के साथ ही अमृतसर की आम जनता ने पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री अनिल जोशी जी से मिलकर उन्हें अपनी मुश्किलें बताई थी । इस पर जोशी ने माननीय मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह जी को पत्र लिखकर हफ्ते के अंदर एनओसी का नोटिफिकेशन जारी करने की अपील की थी और कहा था कि 30 जुलाई को कैबिनेट की बैठक में पास हुई पहले से ज्यादा रेट की पॉलिसी का लगभग डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है और अगर इस हफ्ते के अंदर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे ।
आज अमृतसर प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन अर्बन की और से डीसी कार्यालय अमृतसर के आगे धरना लगाया गया जिसमें अमृतसर के विभिन्न प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन, वसीका नवीस, प्लाट होल्डर, प्रापर्टी डीलर और आम जनता ने पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री अनिल जोशी जी की अगुवाई में पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार को जगाने की कोशिश की और कहा कि वह उन्हें आ रही मुश्किलों का जल्द से जल्द समाधान करें ।
इस मौके पर अमृतसर प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन अर्बन के अध्यक्ष श्री विक्रम ऐरी ने कहा कि अब लोगों के सब्र की इंतेहा हो चुकी । 10 महीने से एनओसी जारी ना होने की वजह से लोगों का सब्र का बांध टूट चुका है और अब लोग सड़कों पर उतर आए हैं । इस मौके पर संजीव शिंगारी ने कहा कि आज तो सरकार की गलत नीतियों की वजह से लोग डीसी कार्यालय के आगे शांत मई तरीके से धरना दे रहे हैं और अगर सरकार ने उन्हें आ रही मुश्किलों का समाधान नहीं किया तो लोग सड़कों पर लेटने से भी गुरेज नहीं करेंगे ।डीलर एंड वेलफेयर एसोसिएशन अमृतसर की ओर से श्री संजय वासुदेवा ने कहा कि जिन नुमएंदो के पास इससे संबंधित विभाग है और जिनके पास वह अपनी परेशानी लेकर जाते हैं वह किसी और दुनिया में ही व्यस्त हैं और किसी के पास जनता की मुश्किल सुनने जा उनका समाधान करने का समय नहीं है ।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब अनिल जोशी ने कहा कि लोगों को आ रही एनओसी से सबंधित मुश्किल को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर इस मुश्किल से अवगत करवाया गया था लेकिन किसी ने भी लोगों की सुध नहीं ली और जनता को आ रही इस परेशानी का समाधान नहीं किया । श्री जोशी ने कहा कि लोगों ने थोड़े थोड़े पैसे बचाकर प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किए थे और सोचा था कि बच्चे जब बड़े हो जाएंगे तब इसे बेच कर उनके शादी और अन्य खर्चे पूरे किए जाएंगे मगर पिछले लगभग डेढ़ साल से लोगों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं और एनओसी जारी ना होने की वजह से लोगों की रजिस्ट्रियां अटकी पड़ी हैं और सब काम बीच में ही रुके हुए हैं ।
जोशी ने कहा कि मजबूर होकर जब कोई व्यक्ति कचहरियों में जाकर तहसीलदारों और अफसरों के आगे गिड़गिड़ाता है और हाथ-पैर जोड़ता है तो वह उसे कारपोरेशन में भेजते हैं और वहां जाकर अधिकारी उसे और तंग परेशान करते हैं जिसकी वजह से वह दर-दर की ठोकरें खाता है मगर उसकी मुश्किल सुनने वाला जा हल करने के लिए कोई भी सरकार का नुमाइंदा उपलब्ध नहीं है ।आज इस हलके से विधायक ने बयान दिया है कि 19 तारीख को चुनाव हो जाने के बाद 20 तारीख को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा । श्री जोशी ने कहा कि पहले भी यह कांग्रेसी झूठ बोल कर सत्ता में आए हैं और अब फिर लोगों को झूठ बोलकर गुमराह कर रहे हैं जी जोशी ने कहा कि जा तो वह एफिडेविट देकर कहें कि 20 सितंबर तक एनओसी का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा अन्यथा वह लोगों को और झूठ बोलकर गुमराह ना करें और चुनाव में जनता के साथ किए गए वायदों को ही पूरा कर लें ।
इस उपरांत जोशी ने प्रॉपर्टी एसोसिएशनों के अधिकारियों के साथ एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अमृतसर हिमांशु अग्रवाल जी को मुख्यमंत्री पंजाब जी के नाम का ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द एनओसी का नोटिफिकेशन जारी करने की अपील की है । जोशी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान आपने पंजाब की जनता के साथ बहुत सारे वायदे किए थे जिनमें से की एक वायदा प्रॉपर्टी कारोबार को प्रफुल्लित करना और एनओसी की दिक्कत ना आने देना था मगर आज पंजाब की जनता सरकार की गलत नीतियों की वजह से त्रास-त्रास कर रही है और दर-दर की ठोकरें खा रही हैं । श्री जोशी ने कहा कि आप चुनाव के दौरान किए गए वायदों को पूरा कर लोगों को जल्द से जल्द राहत प्रदान करें । इस उपरांत जोशी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत साथियों के साथ धरना प्रदर्शन वाली जगह पर एकत्रित हुए लोगों द्वारा पानी पीकर रखे गए गिलासों को उठाकर धरना स्थल की सफाई की ।
इस मौके पर पार्षद अमन ऐरी, मानव तनेजा, सुखमिंदर सिंह पिंटू, विक्की ऐरी, चंद्र शेखर, भारत भूषण भोला, राजा जोशी, प्रभजीत सिंह रटौल, प्रदीप सरीन, सुरजीत अग्रवाल, सुधीर श्रीधर,संजीव शिंगारी, राकेश बीर, विक्की रीको शाम शर्मा, बलविंदर बब्बा, मंजीत मिंटा, अमन चंदी, अश्वनी बाबा, राकेश भारद्वाज, राम सिंह पंवार, डॉ सुभाष पप्पू, विनोद कुमार मिंटू नय्यर, राकेश शर्मा, वेनू शर्मा, बलबीर पाल जुगनू, लवलीन वड़ैच, अनुज भंडारी, रवि अरोड़ा, संदीप भुल्लर, राकेश शर्मा, नवरीत लवली, जुगनू अकाली, नवदीप सिंह, गगन शर्मा, हरपाल सग्गू, भूपिंदर सिंह,अमरजीत सिंह, राकेश मरवाहा, रवि अरोड़ा, अरुण भल्ला, मुनीश शर्मा, राज वधवा, चंदर अग्रवाल, नरेश रीको, ज्वाला दीप, सविंदर वाहला, गुलशन हंस, गुरजंट सिंह जंटी, मुनिएश शर्मा, डॉ जोगिंदर, विनय कपूर, पंकज कुमार, मुनीश गुप्ता, प्रदीप गब्बर, दीपक पदम , कर्मजीत, वासुदेवा, राजन कुमार, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, विक्की खन्ना, विनय कपूर, रमन अरोड़ा, विशाल लखनपाल, राजेश बंटू, विशाल शर्मा आदि मौजूद थे ।