जालन्धर : तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अधीन वाहनों पर पै्रशर होर्न के प्रयोग को रोकने के लिए पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और ट्रैफिक पुलिस जालन्धर की संयुक्त टीम की ओर से करवाई करते हुए एक 5ाारी वाहन एवम 3 इनफील्ड बुल्ट मोटरसाईकीलों के प्रैशर होर्न से पटाके छोडने पर चलान काटा गया।
कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता (जे.ई.ई) श्री वरूण कुमार एवं यातायात पुलिस के ए.एस.आई हरप्रीत सिंह ने संयुक्त रूप से जालन्धर-नकोदर रोड पर टी.वी. टावर के नजदीक 18 भारी वाहनों और 12 रॉयल इनफील्ड बुल्ट मोटरसाईकल की जांच की गई। इस जांच के दौरान एक भारी वाहन और 3 बुल्ट मोटरसाईकल के ध्वनि प्रदूषण की उल्लंघना करने पर चलान किये गये।
इस अवसर पर सरकारी प्रव1ता ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण एक्ट की उल्लंघना करने पर एयर एक्ट 1981 की धारा 31 -ए के अधीन शो-काज नोटिस जारी किये जा रहे है। उन्होने बताया कि इस के अतिरिक्त टीम मैंबरों की ओर से लोगों को प्रैशर होर्न का प्रयोग न करने से संबंधित अपील भी की गई हे जोकि ध्वनि प्रदूषण का मुख्य कारण भी है।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र