ध्वनि प्रदूषण पैदा करने पर 1 भारी वाहन और 3 इनफील्ड बुल्ट मोटरसाईकल के काटे चलान

जालन्धर : तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अधीन वाहनों पर पै्रशर होर्न के प्रयोग को रोकने के लिए पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और ट्रैफिक पुलिस जालन्धर की संयुक्त  टीम की ओर से करवाई करते हुए एक 5ाारी वाहन एवम 3  इनफील्ड बुल्ट मोटरसाईकीलों के प्रैशर होर्न से पटाके  छोडने पर चलान काटा गया।

कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता (जे.ई.ई) श्री वरूण कुमार एवं यातायात पुलिस के ए.एस.आई हरप्रीत सिंह ने संयुक्त  रूप से जालन्धर-नकोदर रोड पर टी.वी. टावर के नजदीक 18  भारी वाहनों और 12 रॉयल इनफील्ड बुल्ट मोटरसाईकल की जांच की गई। इस जांच के दौरान एक भारी वाहन और 3  बुल्ट मोटरसाईकल के ध्वनि प्रदूषण की उल्लंघना करने पर चलान किये गये।
इस अवसर पर सरकारी प्रव1ता ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण एक्ट  की उल्लंघना करने पर एयर एक्ट 1981  की धारा 31 -ए के अधीन शो-काज नोटिस जारी किये जा रहे है। उन्होने बताया कि इस के अतिरिक्त  टीम मैंबरों की ओर से लोगों को प्रैशर होर्न का प्रयोग न करने से संबंधित अपील भी  की गई हे जोकि ध्वनि प्रदूषण का मुख्य  कारण भी  है।

Check Also

नशा तस्करों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दीक्षित धवन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 11 जुलाई 2025:पंजाब सरकार के नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के अंतर्गत नशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *