नई दिल्ली ( कल्याण केसरी / रमेश अरोड़ा ) नई दिल्ली मॉडल टॉउन स्थित गुरुद्वारा गुरुनानक प्याऊ में 9 सितम्बर को एक दिवसीय मेघा फिजियोथरेपी सेवा कैंप लगाया गया जिसमे देश- विदेश से कुल 120 फिजियोथरेपी चिकित्स्कों ने अपनी सेवाएं दी। श्रीगंगानगर से ड़ॉ अमनदीप सिंह कडवल ( यूरोप से प्रशिक्षित ) ने भी अपनी सेवाएं दी। शिविर से लोटे डॉ अमनदीप सिंह कडवल ने बताया कि इस मेघा शिविर में सरवाइकल पैन, कमर दर्द , घुटना दर्द, कंधा दर्द ,के करीब 600 मरीजों को बिना किसी दवाई व् सर्जरी के इलाज किया गया। डॉ कडवल ने बताया कि अत्याधुनिक तकनीक से फिजियोथरेपी के माध्यम से उक्त सभी गंभीर रोगो का बिना किसी दवा व् सर्जरी के इलाज होना शुरू हो चूका है।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष स. हरविन्दर सिंह केपी व् त्रिलोचन सिंह मंकू ने डॉ. अमनदीप सिंह कडवल की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य है कि डॉ. अमनदीप सिंह कडवल जो यूरोप से प्रशिक्षित है, स्थानीय दुर्गा मंदिर पी. ब्लॉक डिग्गी के पास रीती बेदी नर्सिंग होम के पीछे सेवा फिजियोथरेपी एण्ड रिहेब्लीटेशन सेंटर के नाम से चिकित्सा केन्द्र संचालित कर रहे है जिसमे सरवाइकल पैन, कमर दर्द, घुटना दर्द, कंधा दर्द, का अत्याधुनिक तरिके से इलाज किया जा रहा है। इस फिजियोथरेपी कैंप में काफी स्टूडेंट्स ने भाग लिया जो की फिजियोथरेपी का कोर्स कर रहे या कर चुके है। इस कैंप में अनेक लोगो ने पहुँच कर इसका लाभ उठया।
इस अवसर पर डॉ परमीत कौर भी उपस्तिथ थे उन्होंने कहा की हम यह कैंप वर्ल्ड फिजियोथरेपी दिवस के मोके पे लगाया गया है जिसका उदेश्य लोगो का मुफ्त इलाज करना जिनके पास पैसे नहीं इलाज करवाने को और लोगो को जागरूक करना की बिना दवाई के बी इलाज हो सकता है किसी भी रोग का फिजियोथरेपी से। इस कैंप में विश्व भर से 100 से अधिक फिजियोथरेपीस्ट से हिंसा लिया और उम्मीद की जाती है आगे हम और फिजियोथरेपी कैंप लगाए जायेंगे।