नगर निगम कमिशनर और मेयर ने वार्ड नं 53 से ‘स्वच्छता ही सेवा ’ मुहिम का किया आगाज

जालन्धर : जालन्धर को साफ-सुथरा और प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के उदेश्य से जालंधर नगर निगम के कमिशनर श्री दीपरव लाकडा और मेयर जगदीश राज राजा ने आज स्थानीय वार्ड नं 53  से ‘स्वच्छता ही सेवा ’ मुहिम को स्वयं  रस्मिया तौर पर शुरुआत की।

करीब चार घंटे तक चली इस मुहिम के लिए नगर निगम ने वार्ड नं 53  का पहले से ही सर्वे किया हुआ था। जिस के अंतर्गत नगर निगम ने स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, बागबानी और अन्य  विभागों की 8  टीमें लगा कर वार्ड के अलग-अलग क्षेत्रों में सफाई के काम को विश्वसनीय बनाया। हर टीम में 35  मैंबर थे और इन टीमों का नेतृत्व स्वयं  मेयर और कमिशनर कर रहे थे। इस अवसर पर बोलते हुए मेयर और कमिशनर ने कहा कि यह मुहिम राज्य और शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए एक अहम भूमिका अदा करेगी। उन्होने कहा कि इस मुहिम से साफ और हरा भरा जालन्धर बनाने का संदेश हर कोना कोना तक दिया जायेगा। उन्होंने लोगों को बढ-चढ कर इस मुहिम का हिस्सा बनने की अपील की जिससे इस मुहिम को सफलता के साथ पूर्ण किया जा सके। उन्होने कहा कि 15  सितंबर से 2  अक्तूबर तक चलने वाली इस मुहिम के सार्थक नतीजे तो ही संभव हैं यदि लोग इस मुहिम में बढ-चढ़ कर भाग  लेंगे ।
इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त  नगर निगम के संयुक्त कमिशनर आशिका जैन, जालंधर एंव सहायक कमिशनर हिमांशु जैन, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डा.श्री कृष्ण, काऊंसलर रजनी बाहरी, कांग्रेसी नेता सलिल बाहरी और अन्य  भी उपस्थित थे।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *