जालन्धर : जालन्धर जिले में 19 सितंबर को होने वाली 21 जिला परिषद और 191 पंचायत समिति की मतदान में पहली बारी 10 महिला पोलिंग बूथ बनाऐ गए हैं। इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर-कम-जिला चुनाव अधिकारी श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ने इस बार 10 ऐसे पोलिंग बूथों का चयन किया है जैसे कि सरकारी एलिमेंट्री स्कूल बीदीपुर, सरकारी एलिमेंट्री स्कूल हीरापुर, सरकारी एलिमेंट्री स्कूल मलकों ,सरकारी एलिमेंट्री स्कूल तराड ,सरकारी एलिमेंट्री स्कूल पती काहनपुर, सरकारी हाई स्कूल भगवानपुर, सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल हजारां, सरकारी हाई स्कूल कादियाँ वाली, सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल तल्ल्हण और सरकारी प्राथमिक स्कूल वडाला जिस में सिर्फ औरतों की तरफ से ही ड्यूटी की जायेगी। उन्होने बताया कि इन 10 पोलिंग बूथों का पोलिंग और सकिरटी स्टाफ भी महिला होगी। उन्होने बताया कि यह कुछ लोगों की सोच है कि औरतें चुनाव ड्यूटी नहीं कर सकतीं, को बदलने में बहुत लाभदायक सिद्ध होगा।
उन्होने बताया कि चुनाव आयोग और जिला प्रशासन का यह पृथक कदम महिला सश1ितकरण और लिंग समानता को आगे लाने में सहायता रेगा। उन्होने बताया कि यह कदम जहाँ महिला पोलिंग स्टाफ में आत्म विश्वास को बढायेगा वहीं उनको अपनी ड्यूटी बढिया ढंग से करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होने बताया कि यह सच बात है कि औरतें लोग हित की चौकीदारी के लिए और अपनी ड्यूटी बढिया ढंग से निभाने प्रति ज़्यादा ज़िम्मेदार हैं। उन्होने कहा कि महिलाअों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात करना जिला प्रशासन और लोगों में फर्क को खत्म करने में सहायक सिद्ध होगा
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र