अमृतसर : गणेश चतुर्थी के पावन अवसर वार्ड नो 68 के ईलाके अमन एविनुए में काली माता मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम करवाया गया। इस अवसर पर वार्ड नो 70 के पार्षद विकास सोनी विशेष तोर पे वहां माथा टेकने पहुंचे। कार्यक्रम में शहर की प्रसिद भजन मंडलियों ने गणेश जी महाराज का गुणगान किया। इस अवसर पर पार्षद सोनी ने कहा कि श्री गणेश चतुर्थी का उत्सव केवल हिंदुस्तान में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जा रहा है।
यह त्यौहार हमें एकता के सूत्र में बांधता है और हम सबको ऐसी धार्मिक कार्यक्रम आपसी भाईचारे और प्यार से मनाने चाहिए। इस अवसर पर प्रधान राजेश कुमार बॉबी की और से पार्षद विकास सोनी ,परमजीत सिंह चोपड़ा ,पार्षद ताहिर शाह ,दीपक कुमार राजू ,सलीम पहलवान को सिरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया। इस मौके पर प्रदीप कुमार हैप्पी सचिन अरोड़ा ,सोनू शेरे पंजाब ,परषोतम लाल और इलाका निवासी उनके साथ थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र