जालन्धर : देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण विषय पर नेहरू युवा केंद्र जालन्धर युवा और खेल मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से ब्लॉक स्तर के भाषण प्रतिस्पर्धा जिले के अलग-अलग ब्लॉकों में 25 से 30 सितंबर 2018 तक करवाए जा रहे हैं। यह जानकारी जिला यूथ कोआरडीनेटर श्री सेमसन मसीह ने देते हुए बताया कि इस भाषण प्रतियोगिता में 15 से 29 साल के नौजवान जो स्थाई या पिछले पाँच सालों से जालंधर के निवासी होने पर भाग ले सकते हैं। उन्होने आगे बताया कि जिन्होंने पिछले वर्ष इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया इस में भाग ले सकते हैं।
श्री मसीह ने आगे बताया कि यह भाषण प्रतियोगिता हिंदी या अंग्रेजी भाषा में होंगे और जिला स्तर पर होने वाले मुकाबलों में पहले स्थान पर आने वाले को 5000 रु, दूसरे स्थान के लिए 2000 रु और तीसरे स्थान के लिए 1000 रुपए के ईनाम से सम्मानित किया जायेगा। उन्होने आगे बताया कि इस के बाद राज्य स्तर के प्रतियोगिताओं में पहले स्थान के लिए 25000 रु, दूसरे स्थान के लिए 10000 रु और तीसरे स्थान के लिए 5000 रु बतौर पुरस्कार के तौर पर राशि दी जायेगे। श्री मसीह ने आगे बताया कि यदि कोई उमीदवार राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों के लिए चुना जाता है तो उसे पहले स्थान ऊपर आने पर 2 लाख रुपए, दूसरे स्थान के लिए 1 लाख और तीसरे स्थान के लिए 50000 रुपए के पुरस्कार राशि से स6मानित किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक नौजवान नेहरू युवा केंद्र जालंधर के कार्यालय में 24 सितंबर तक प्रार्थनापत्र दे सकते हैं या अपने-अपने 4लाक के एन.वाई.वी. में जमा करवा सकते हैं।