अमृतसर : ओम प्रकाश सोनी शिक्षा व् पर्यावरण मंत्री पंजाब द्वारा बारिश से प्रभावित केन्द्रीय हलके अधीन वार्ड नंबर 57 का दौरा किया। दोरे के दौरान मंत्री सोनी खुद बारिश प्रभावित इलाको के अंदर तक गए और लोगो किस मुश्किलें सुनी। शिक्षा मंत्री ने मोके पे नगर निगम अधिकारीयों को आदेश दिए की इस इलाके में बारिश का पानी निकला जाये और लोगो को बुनियादी सुविधाएं प्रदान जाये। इस अवसर पर सोनी ने पावरकॉम अधिकारियों को इस क्षेत्र की बिजली को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए। सोनी ने सेहत विभाग के अधिअक्रियों को भी इस इलाके में ज़ादा-से-ज़ादा फोगिंग करवाई जाये ताकि डेंगू से बचा जा सके। सोनी ने वार्ड नंबर 57 में हर तरह का विकास करने का भरोसा दिलाया।
इस मोके उनके साथ काउंसिलर गुरप्रीत कौर लाटी , पूर्व काउंसिलर सरबजीत सिंह लाटी , सोहन लाल कोहली , अशोक शाही , अमित शर्मा ,शिव कुमार , यश पहलवान , जगदीश भगत , अरुण कुमार आदि और बड़ी गिनती में लोग उपस्तिथ थे।