स्लेंडर ब्लास्ट में मरने वाले लोगों की आत्मिक शांति के लिए करवाया गया गायत्री महामंत्र यज्ञ

लुधियाना (अजय पाहवा) : ग्यासपुरा वार्ड न.29 के न्यू सम्राट कॉलोनी गली न.2 में लगभग पांच महीने पहले हुए भीषण सिलेंडर ब्लास्ट में 14 लोगो की मृत्यु हो गई थी तथा 20 लोग घायल हो गए थे.| उनके आत्मिक शांति व घायल हुए लोगो के जल्द स्वस्थ होने के लिए  रविवार को श्री गायत्री महामंत्र जप यज्ञ अनुष्ठान पार्षद प्रभजोत कौर व शिअद के वरिष्ठ नेता निर्मल सिंह एसएस की अध्यक्षता में कराया गया।
 सर्बप्रथम आचार्य प.अवधेश पांडेय ने बैदिक मंत्रोपचार द्धारा भगवान गणेश का आवाहन किया तत्पश्चात वेदपाठी ब्राह्मणो द्धारा सामूहिक गायत्री मंत्र पाठ का उच्चारण किया। तत्पश्चात विशाल हवन का आयोजन किया गया जिसमे बडी सख्यां में लोगों ने आहुति दी।इस अवसर पर हुई प्रार्थना सभा में उपस्थित जनों ने हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति व अन्य पीड़ितों के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना की ।इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। यज्ञ में के दौरान दानी सज्जनों  द्वारा सहायता राशि के रूप में 97470 रुपये आये जिसे घायल लोगो व सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगो को बांट दिए गए ।
कार्यकम में विशेष रूप से शिअद प्रवाशी विंग के नेता चंद्रभान चौहान, ठाकुर विश्वनाथ सिंह,बीएल यादव,राजेश मिश्रा,पूर्व पार्षद राधेकृष्ण ने पहुँचकर ब्लास्ट में मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि दी।  इस अवसर पर आयोजक निर्मल सिंह एसएस, पार्षद प्रभजोत कौर, प.अवधेश पांडेय,प.रवि शुक्ला, प.बशीधर शुक्ला, प.नंदलाल शुक्ला, प.अभिलाष दूबे, प.राम मेहर शर्मा, प्रधान भूषण सिंह,शिव गोविन्द सिंह, सोनू तिवारी, दिनेश मिश्रा, शैलेश सिंह, वरिंदर कश्यप,धर्मेश सिंह,मुकेश राज, प्रधान बैजनाथ,शशि शर्मा,सम्मी वर्मा,गायक मुकेश,गायक मनोज, भुवन शुक्ला, दया शंकर शुक्ला, धर्मेंद्र यादव, राजेश यादव,  संत कुमार तिवारी,महगूराम यादव,वरिंदर सिंह मंकू, राकेश पांडेय, संगीता शर्मा, जिया लाल वर्मा, अभय पांडेय,जगतनाथ तिवारी आदि लोग मौजूद थे।

Check Also

सरकारी सेवाओं का निष्पादन समय पर नहीं करने वाले कर्मियों की जवाबदेही उपायुक्त द्वारा निर्धारित की जायेगी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 9 सितंबर 2024–डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने जिले के विभिन्न विभागों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *