बी.बी.के.डी.ए.वी काॅलेज में 49वां पुरस्कार वितरण समारोह

अमृतसर : बी.बी.के.डी.ए.वी काॅलेज फाॅर वुमैन, अमृतसर के उर्वी सभागार में 49वें पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय श्री ओ.पी. सोनी (मंत्री- शिक्षा, वातावरण एवं स्वतंत्रता सेनानी) मुख्यातिथि के रूप में  उपस्थित रहे। समारोह का शुभारम्भ गौरव एवं सम्मान के प्रतीक डी.ए.वी गान एवं वेदमन्त्र उच्चारण के साथ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्या (डाॅ) पुष्पिंदर वालिया एवं श्री सुदर्शन कपूर (अध्यक्ष, स्थानीय मैनेजिंग कमेटी) ने आए हुए अतिथियों को पर्यावरण-संरक्षक पौधे भेट  किये। यह कार्य पर्यावरण के संरक्षण हेतु किया गया। प्राचार्या (डाॅ) पुष्पिंदर वालीया द्वारा उपस्थिति का स्वागत करते हुए काॅलेज की अकादमिक, सांस्कृतिक, एन.सी.सी,एन.एस.एस एवं खेलों में राष्ट्रीय-अंर्तराष्ट्रीय और यूनिर्वसिटी स्तर की वार्षिक उपलब्धियों की रिपोर्ट पर्ढ़ी गई। उन्होनें छात्राओं को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि सफलता में मिठास होती है परन्तु उससे भी अधिक मिठास मनुष्य की ईमानदारी, दयालुता एवं मानवता में ही है। प्रगति पथ पर चलते हुए अपने जीवन मूल्यों को नहीं भूलना चाहिए। मनुष्य के जीवन में जीत हार पर ही निर्भर है। यदि हम प्रयत्न नहीं करेंगे तो जीत के मुकाम पर पहुँचना असंभव है अतः मनुष्य को मेहनत करते हुए सदैव कर्मठ रहना चाहिए।

मुख्यातिथि ने अपने भाषण में कहा कि यह संस्था उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने में शहर की सर्वश्रेष्ठ संस्था है। छात्राओं का जीवन निर्माण करने में एक शिक्षक की बहुत बडी भूमिका होती है अतः शिक्षक को आदर्श शिक्षक बनना चाहिए। आपने कहा कि विद्या मनुष्य को विद्वान बना सकती है महान नहीं, पर शिक्षा मनुष्य को विद्वान एवं महान दोनों बनाती है। आपने छात्राओं को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हीं के अन्दर भावी मंत्री, शिक्षक, डाॅक्टर तथा आॅफिसर छिपे है अतः उन्हें मेहनत कर अपना, अपने माता-पिता एवं इस संस्था का नाम रोशन करना होगा। वातावरण की स्वच्छता के लिए आपने छात्राओं एवं अध्यापकगण से प्रत्येक वर्ष एक पौधा लगाने को कहा। माननीय मंत्री श्री ओ.पी. सोनी जी ने काॅलेज के विकास के लिए 11 लाख रुपये की अनुदान राशि की घोषणा की।

इस अवसर पर 750 के करीब छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गये। ‘रितु शर्मा’ (एम.काॅम समैस्टर .प्ट) को ‘श्रीमती सरस्वती देवी’ पुरस्कार एवं उत्कृष्ट अकादमिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। काॅलेज प्राचार्या एवं श्री सुदर्शन कपूर द्वारा आए हुए अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा काॅलेज पत्रिका ‘शाची‘ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर काॅलेज के संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा सूफी संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

श्री सुदर्शन कपूर द्वारा आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया गया। डाॅ अनीता नरेन्द्र, डाॅ. रुपिन्दर पाल, डाॅ. सुनिता एवं प्रो. आशिमा द्वारा मंच का कार्यभार संभाला गया। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रीय गान हुआ।  समारोह की शोभा बढाते हुए इस अवसर पर सरदार मोहिन्द्रजीत सिंह, श्री चरणजीत सिंह, श्री मुरारी लाल बत्तरा, श्री विपिन भसीन, (सदस्य, स्थानीय प्रबंधकत्र्री समिती), प्रिं. कैप्टन संजीव शर्मा, प्रिं श्रीमती नीरा शर्मा, श्रीमती सिम्मी लूथरा, श्रीमती बलबीर कौर बेदी, आर्य समाज के माननीय सदस्य, श्री दिनेश कुमार, श्री राकेश मेहता, श्री संदीप अहुजा, श्री इंदरजीत ठुकराल, श्री देशबन्धु धीमान विशेष रुप से उपस्थित रहे।
प्राचार्या

Check Also

सरकारी सेवाओं का निष्पादन समय पर नहीं करने वाले कर्मियों की जवाबदेही उपायुक्त द्वारा निर्धारित की जायेगी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 9 सितंबर 2024–डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने जिले के विभिन्न विभागों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *