Breaking News

डांसिंग फ़ीट में नन्ने मुन्ने दिखाएंगे अपना जोहर 

लुधियाना  (अजय पाहवा )आशीर्वाद सेवा संस्थान (रजि:) व एनलाइटनमेंट डांस, सिंगिग ओर मार्शल आर्ट्स के सहयोग से 3 साल से 25 साल तक के बच्चों के लिये “डांसिंग फ़ीट” प्रोग्राम के तहत डांस कम्पटीशन का आयोजन स्थानीय इश्मीत अकादमी में 2 अक्टूबर को किया जा रहा है इन सब बातों की जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान पंजाब प्रधान अशीष वर्मा ने दी व आगे बताया कि हमारी संस्था का एकमात्र लक्ष्य बच्चों को सही रास्ता दिखाना है ताकि वो अपना व समाज का सर्वांगीण विकास कर सके। जिससे कि वो समाज में नशे जैसी कुरीतिओं से दूर रहें। जो भी बच्चे बढ़िया प्रदर्शन करेंगे उनको आगे स्टेट व नेशनल स्तर तक लेके जाने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से लुधियाना प्रधान सतीश वर्मा, हरप्रीत सिंह, ईशा नारंग, राजीव,  गुरजीत सिंह, सुनील कुमार, पप्पी, पारस दानिया, गुरजोत सिंह आदि उपस्थित थे।

Check Also

स्वतंत्रता दिवस से पहले डीजीपी द्वारा आतंकवाद-रोधी रणनीतियों की समीक्षा, राज्यभर में सुरक्षा बढ़ाने और उच्च-स्तरीय नाके लगाने के निर्देश

डीजीपी गौरव यादव ने अमृतसर, जालंधर और लुधियाना में कानून-व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठकें और आउटरीच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *