बैंक ऑफ़ बड़ोदा रिटयर क्लब ने केंद्रीय मंत्री विजय सांपला को प्रधानमंत्री रिफंड के लिए चैक भेट किया 

होशियारपुर : केंद्रीय मंत्री विजय सांपला से भेंट कर बैंक ऑफ बड़ौदा के रिटा्यरी क्लब के सदस्यों ने प्रधान मंत्री रिलीफ फंड के लिए सहायता राशि भेंट की। इस अवसर पर श्री विजय सांपला ने कहा की देश में आई प्राकृतिक आपदा के समय सीनियर सिटीजनो ने जो अपनी जि मेवारी निभाते हुए प्रधानमंत्री रिलीफ़ फंड के लिए राशि भेंट की बहुत सहारनीय है। सीनियर सिटिजनो के इस जज्बे को वह तह दिल से धन्यावाद करते हैं व सभी के लिए यह बहुत प्रेणादायक बात है।

इन से प्रेरित होकर सांपला ने कहा की ऐसा जज्बा अगर सभी देश के नागरिको में हो तो देश किसी भी तरह की आपदा में अखंड भारत ही रहेगा, और एक सच्चे देशभक्त की निशानी हैं की वह हर समय कंधे से कंधा मिला कर एक दूसरे का साथ दे तथा सबसे बड़े धर्म मानवता के धर्म को निभाए। इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौ दा रिटयरी क्लब से श्री प्राण नाथ शैली, के के धमीजा के सी कुत्तम के साथ अन्य कल्ब के सदस्य भी मौजूद थे।

Check Also

‘युद्ध नशे के विरुद्ध’: कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में विभिन्न स्थानों पर चलाया विशेष अभियान, 16 गिरफ्तार

46 ग्राम हेरोइन समेत 61 नशीली गोलियां बरामद, कार और मोटरसाइकिल भी ज़ब्त कल्याण केसरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *