ज्यादतर महिलाएं इसे नजर अंदाज कर देती हैं, जिसके परिणाम घातक होते हैं। एमबीडी ग्रुप की जेएमडी सोनिका मल्होत्रा ने कहा कि उनका ग्रुप भी सीएसआर एक्टिविटीज के जरिए इस तरह के अवेयरनेस कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है। माई बेस्ट डीड के बैनर तले ग्रुप की वालंटियर कमेटी महिला सशक्तिकरन, बच्चियों को शिक्षित करने व स्वच्छ भारत अभियान जैसी एक्टिविटीज की जाती हैं। अमरजीत कौर ने बताया कि शो के पैनल में फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉ. जेएस सेखों के साथ-साथ डॉ. हरीश माट्टा, सीएमसी की गाइनीकोलॉजिस्ट डॉ. आरती तुली, डॉ. प्रवीण कौर, एसपीएस हॉस्पिटल के डॉ. जसमीत सिंह ढींगरा शामिल रहेंगे। नेशनल अवार्ड विनर अनुराग चौहान सैनेटरी पैड्स पर आधारित वर्कशॉप का आयोजन करेंगे। आरके फिटनेस एंड डांस क्लब की ओर से कोरियोग्राफी आयोजित की जाएगी। रिपुदमन महाजन व लक्षमी अग्रवाल कार्यक्रम को होस्ट करेंगे।
कैंसर अवेयरनेस पर 6 अक्टूबर को होगा शी.एक उड़ान चेरिटी शो
लुधियाना (अजय पाहवा) आरके कम्यूनिकेशन व हेल्पिंग हैंड क्लब की ओर से 6 अक्टूबर को गुरू नानक भवन में कैंसर अवेयरनेस पर आधारित चेरिटी शो शी..एक उड़ान का आयोजन किया जाएगा।मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आरके कम्यूनिकेशन की संस्थापक अमरजीत कौर व हेल्पिंग हैंड क्लब के रमन गोयल ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल के ओंकोलॉजिस्ट डॉ. जेएस सेखों की देखरेख में यह शो कराया जाएगा। डॉ. सेखों ने बताया कि इस शो के जरिए लोगों को कैंसर के प्रति अवेयर किया जाएगा। विशेष तौर पर महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइक्स कैंसर पर फोकस रहेगा। इसका मकसद लोगों को कैंसर से बचने की जानकारी देना है। ओंको सर्जन डॉ. हरीश माट्टा ने बताया कि शी.. एक उड़ान शो कैंसर के खिलाफ फाइट है। इस शो के जरिए कैंसर के माहिर डॉक्टर सीधे तौर पर लोगों के मन में कैंसर को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब देंगे। डॉ. माट्टा ने बताया कि महिलाओं के कैंसर पर इस लिए फोकस किया जा रहा है, क्योंकि जब कोई महिला कैंसर से पीडि़त होती है तो उसका पूरा परिवार इससे प्रभावित होता है। इस कारण महिलाओं को ब्रेस्ट व सवाइकल कैंसर के प्रति जागहरूक करना जरूरी है। कैंसर से पीडि़त महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।