जालन्धर : सफाई कर्मचारियों के राष्ट्रीय कमिशन के उप9चेयरमैन श्री हंस राज हंस ने अधिकारियों को कहा कि वे सफाई सेवकों को कल्याण से संबंधित नीतियों के प्रति जागरूक करवाने के लिए जागरूकता कैंप लगाये ताकि सफाई सेवक अलग9अलग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। आज यहां अधिकारियों की एक मीटिंग के दौरान उन्होने कहा कि वर्तमान समय में समाज नीचले स्तर के लोगों के हितों की रक्षा करना अति जरूरी है। उन्होने कहा कि देश में सफाई सेवकों के कल्याण के लिए कोई कमी नही रहने दी जायेगी क्योंकि सफाई सेवक भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का अति महत्वपूर्ण अंग है एवं उनके समस्याओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है । उन्होने कहा कि अनेको मामलों में यह बात सामने आई है कि जागरूकता के अ5ााव के कारण सफाई सेवक कल्याण योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाते है। उन्होने कहाकि यह अधिकारियों का कृतत्व है कि वे सफाई सेवकों को कल्याण योजना के प्रति विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवायें।
नगर निगम के कमिश्रर दीपरवा लाकडा और अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जसबीर सिंह ने उप-चेयरमैंन को विश्वास दिलवाया की जालन्धर जिले में सफाई सेवकों को जागरूक करने के लिए विशेष कैंपों का आयोजन किया जायेगा । उन्होने यह भी कहा कि पंजाब सरकार द्वारा प्रार्थमिकता देते हुए सफाई सेवकों से संपर्क किया जायेगा ताकि उनको योजनाओं के भीतर लाकर बनता लाभ दिया जायेगा। इस अवसर पर एस.डी.एम. संजीब शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी लखविंदर सिंह और तहसील कल्याण अधिकारी सरबजीत कौर एवं अन्य उपस्थित थे।