सवीप प्रोजेक्ट के अंतर्गत सरकारी कॉलेज आफ एजुकेशन से रवाना हुई वोटर जागरूकता रैली

जालन्धर : लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट के हक का अधिक से अधिक प्रयोग करें और लोगों को अपना वोट बनाने के लिए प्रेरित करने के उदेश्य से जिला प्रशासन की तरफ से सवीप प्रोग्राम के अंतर्गत अनेकों गतिविधियों करवाई जातीं हैं जिससे लोग वोट की महत्ता के प्रति जानकार हो कर अपना वोट बनाकर देश की तरक्की में योगदान देने उचित नुमायंदों का चयन कर सकें। इसी कडी के अंतर्गत जिला प्रशासन के सहयोग से आज सरकारी कॉलेज आफ एजुकेशन जालन्धर की तरफ से सवीप प्रोजेक्ट अधीन वोटर जागरूकता रैली निकाली गई जिसको कॉलेज की कार्यकारी प्रिंसिपल श्रीमती कमलेश शर्मा ने हरी झंडी दे कर रवाना किया।

इस रैली में कालेज के विद्यार्थियों की तरफ से बडे उत्साह से हिस्सा लिया गया। इस रैली का नेतृत्व कालेज में सवीप प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी श्रीमती सुरिन्दर कौर ने की और यह वोटर जागरूकता रैली की तरफ से शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों को वोट की महत्ता के बारे में जागरूक करते हुए लोगों खास कर नौजवानों को अपना वोट बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त प्रोफ़ैसर साहिबान,  सुमन लटा, डा.जगजीत कौर, प्रभदीप कौर, रीतिका चौधरी,  विनोद कुमार और अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *