अमृतसर : लखबीर सिंह भागोवालीआ सेहत अधिकारी द्वारा ब्रैड,बन्द,और क्रीमरोल बनाने वाली 2 कारखानों में मारे छापे और 15 हज़ार बन्द , 2 हज़ार फैन और 2500 क्रीमरोल मोके पे ही नष्ट करवाए गए। भागोवालीआ ने जानकारी देते हुए बताया की उनकी टीम द्वारा बिजनौर बेकरी झाबल रोड और तनवीर बेकरी कोट खालसा में छापे मरे। उन्होंने बताया की इन दोनों स्थानों पे गंदगी फैली हुई थी और इनके पास कोई लाइसेंस नहीं था। इन्होंने समान को बनाने के लिए बहुत ही घटिआ किस्म का घी , मैदा और चेरी का प्रयोग किया गया था। टीम द्वारा 9 सैंपल जिसमे बन्द, क्रीमरोल, घी, मैदा, के लिए गए है और इनको चेक करने के लिए फ़ूड लैब खरड़ में भेजा गया है। एक क्विंटल चीनी और साडी मशीनरी को सीज़ करके सील कर दिया गया है खरड़ लैब रिपोर्ट आने के बाद, आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा
मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …