अमृतसर : रेल हादसे के पीडि़त परिवारों को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा घोषित की गई मुआवज़ा राशि, जिसमें हरेक मृतक के परिवार को पाँच लाख रुपए पंजाब सरकार की तरफ से दिए जाने हैं, के पहले दौर में आज 21 परिवारों को एक करोड़ पाँच लाख रुपए की मुआवज़ा राशि के चैक भेंट कर दिए गए। सर्किट हाऊस में मृतकों के वारिसों को बहुत ही गमगीन माहौल में चैक भेंट करने की रस्म स्वास्थ्य मंत्री श्री ब्रह्म मोहिंद्रा, राजस्व मंत्री स. सुखबिन्दर सिंह सुख सरकारिया और स्थानीय निकाय मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुनील जाखड़, विधायक श्री सुनील दत्ती और अन्य अधिकारियों की हाजिऱी में अदा की।
इस अवसर पर मोहिंद्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री चाहे अपने सरकारी दौरे पर विदेश में हैं, परन्तु वह रोज़ कई -कई बार फ़ोन करके घायलों के इलाज और परिवारों के पुनर्वास की ख़बर ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्तपालों में भर्ती करवाने के बाद जि़ला प्रशासन ने मृतक सदस्यों के परिवारों का पता लेने का काम शुरू किया है और लगातार दो दिन इस काम में लगाकर अधिकारियों की तरफ से 21 पीडि़तों के वारिसों की कानूनी तौर पर पहचान की गई थी, सो हमने आज इन परिवारों को प्रति मृतक मैंबर 5 लाख रुपए की मुआवज़ा राशि के चैक दिए हैं और दूसरे रहते सदस्यों के वारिसों की पहचान अगले एक-दो दिनों में करके उनको भी चैक दे दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार इन परिवारों के दुख में हर समय साथ खड़ी है और मैं मुख्यमंत्री के हुक्मों पर अमृतसर रहकर इस काम को देख रहा हूं।
राजस्व मंत्री स. सुखबिन्दर सिंह सुख सरकारिया ने बताया कि वारिसों की संख्या के हिसाब से राशि का वितरण बराबर हिस्सों में किया गया है, जिससे सभी निर्भर सदस्यों को मुआवज़ा राशि मिल सके। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जल्द ही बाकी परिवारों को भी मुआवाज़ा राशि भेंट कर दी जायेगी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता ममता दत्ता, एस डी एम श्री विकास हीरा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।