जालन्धर : विधायक प्रगट सिंह और जालन्धर के डिप्टी कमिशनर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने आज नौजवानों को न्योता दिया कि वह अपनी ऊर्जा और शक्ति को सुचारू कार्यों की तरफ लगा कर समाज और राज्य के आर्थिक और सामाजिक तरक्की में भागीदार बने। आज स्थानीय लायलपुर खालसा कॉलेज में यूथ फेस्टिवल के उद्घाटन के अवसर पर उन्होने कहा कि पंजाबी नौजवान विश्व भर में अपनी मेहनत और लगन के लिए जाना जाता है जिस कारण उन्होंने न केवल राज्य में बल्कि पूरे विश्व में अपनी कामयाबी का झंडा लहराया है। उन्होने कहा कि ऐसे यूथ फैस्टीवलों के द्वारा नौजवानों की ऊर्जा को ओर भी बेहतर ढंग से प्रयोग किये जाने की जरूरत है जिससे नौजवान ओर भी लगन और मेहनत से देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकें।
उन्होने कहा कि कला और संगीत के क्षेत्र में नौजवानों को तैयार करने में यूथ फेस्टिवल एक अहम रोल अदा करते हैं जिससे नौजवानों के संपूर्ण विकास के साथ साथ अपनी कला को दिखाने के लिए उनको एक मंच भी मिलता है। उन्होने कहा कि अलग अलग कॉलेजों में होने वाले ऐसे समागम नौजवानों के समूचे विकास में सहायक होते हैं और उनको भविष्य के मुकाबलों के लिए भी तैयार करते हैं। इस से पहले कॉलेज के प्रबंधक समिति की प्रधान श्रीमती बलबीर कौर और प्रिंसिपल डा.जी एस संघा ने आए हुए गणमान्य व्यक्तित्वों का स्वागत किया।