जालन्धर : तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और ट्रैफिक पुलिस की संयु1त टीम ने 4 भारी वाहनों द्वारा प्रेशर हारनों का प्रयोग करने और एक बुलेट मोटर साइकिल का पटाखे छोडने के कारण चलान काटे गये। पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के पर्यावरण जूनियर इंजीनियर वरुण कुमार और ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने रामा मंडी के नजदीक 30 भारी वाहनों और 7 बुलेट मोटर साइकिलों की जांच की।
जांच के दौरान टीम की तरफ से ध्वनि प्रदूषण के नियमों की उल्लंघन करने बाले 4 भारी वाहनों और एक बुलेट मोटरसाईकल के चालान काटे गये। इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण की उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एयर एक्ट 1981 की धारा 31-ए के अंतर्गत शो काज नोटिस जारी किये जाएंगे और टीम सदस्यों ने लोगों से अपील की कि प्रेशर हार्न का प्रयोग ना किया जाये क्योंकि इस से बडी मात्रा में ध्वनि प्रदूषण पैदा होता है।