जालन्धर : नेहरू युवा केंद्र की ओर से नेहरू युवा केंद्र और यूथ होस्टल जालंधर में विजीलैंस जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत अलग-अलग समागम करवाए गए जिस में अलग-अलग क्लब्स के प्रतिनिधियों और संगठन के वलंटियरों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला यूथ कोआरडीनेटर सेमसन मसीह ने कहा कि हमारे देश में पारदर्शिता और विजीलैंस जागरूकता अति जरूरत है इस समाज में हर प्रकार की धोखाधडी और अन्य सामाजिक बुराईयां खत्म हो सकेंगी और देश को मजबूत बन सके।
यूथ होस्टल में हुए समागम के दौरान गुरकरण सिंह डिप्टी डायरेक्टर युवक सेवाओं जालंधर विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर जिला प्रोग्राम कोआरडीनेटर सन्दीप कुमार ने नौजवानों को देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर सुरिन्दर सिंह ने आये हुए गणमान्य व्य1ितयों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विशाल, काजल, मोनिका, नीलम, सुखप्रीत कौर, शबनम,गगन और अन्य भी शामिल थे।