
उन्होने कहा कि गांव क्षेत्र से स6बन्धित गरीब परिवार की लड़कियां आज के समय में भी कपड़े का उपयोग करती हैं और उनमें सैनेटरी पैड से स6बन्धित जागरूकता पैदा करने की जरूरत है जिससे उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाया जा सके।
अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने कौमन सर्विस सैंटर(सी.एस.सी) कंपनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की अन्य प्राईवेट कंपनियां को आगे आना चाहिए और सी.एस.आर के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों से सम्भन्द लड़कियां को सैनेटरी पैड बाँटने चाहिएं।
उन्होने कहा कि इस प्रोग्राम के द्वारा लड़कियों में साफ सफाई से सम्भंदित जागरूकता पैदा होगी और उनको माहवारी के दौरान सैनेटरी पैड के प्रयोग के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी। उन्होने कहा कि इस प्रोग्राम से स्कूलों में माहवारी समय लड़कियों के गैर-उपस्थित भी घटेगी। इस दौरान कंपनी के जिला मैनेजर गुरप्रीत सिंह और मैडम अनीता भी उपस्थित थे।