दीपावली पर 50 परिवारों को राशन के साथ-साथ कपड़े एवं मिठाईयां दी गई

लुधिआना (अजय पाहवा) : महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसाइटी रजि. द्वारा श्रीमद् विजय इंन्द्रदिन्न सुरिश्वर जी म. के जन्म दिन के उपलक्ष में उपप्रवर्तक प्रवचन दिवाकर श्री पीयूष मुनि जी म. के पावन सान्ध्यि में दीपावली के उपलक्ष में राशन वितरन समारोह सिविल लाईन्ज़ के जैन स्थानक में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ महामन्त्र नवकार के सामुहिक उचारन से शुरू किया गया। महिला शाखा की प्रधान निलम जैन, एवं महामंत्री रिचा जैन ने कहा दीपावली खुशियों का त्योहार है जो परिवार हमारे साथ किसी भी कारण हमारे साथ जुडे़ हुए हैं उनकी भी दिवाली पहले से कैसे अच्छी हो उसमें हमें यथायोग्या सहयोग करना चाहिए आज इस कार्यक्रम में तकरीबन 50 परिवारों को राशन के साथ-साथ कुलदीप ओसवाल-कुसुम जैन परिवार के ओर से फैंन्सी कोटियों, अश्वनी जैन-मोती लाल जैन, सन बराईट होज़री परिवार के ओर से सभी को मिठाईयां, दीए, मोमबतीयां एवं अन्य समान दिया गया ।

संस्था के संयोजक राकेश जैन प्रधान भगवान महावीर सेवा संस्थान रजि. ने कहा यह हमारी समाजिक जिम्मेवारी भी है जो परिवार आज असहाय महसूस कर रहे हैं उनकी सहयाता कर हम पुण्य का उपार्जन करें । इस मौके पर महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी की कार्यकारणी सदस्य सोनिया जैन, रजनी जैन, भाणू जैन, नीरा जैन एस. के., प्रवेश जैन, सुषमा जैन, निरू जैन, शालनी जैन, विदूषी जैन, फूल चन्द जैन, रमा जैन, नीरा जैन, विनोद देवी सुराणा, मंजू सिंघी, मीना जैन, रजनी जैन, पूनम जैन, उपमा जैन एवं भगवान महावीर सेवा संस्थान के प्रधान राकेश जैन, उप-प्रधान राजेश जैन, आंचल जैन, सुनील गुप्ता, राकेश अग्रवाल इत्यादि गणमान्य उपस्थित थे।

Check Also

नशा तस्करों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दीक्षित धवन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 11 जुलाई 2025:पंजाब सरकार के नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के अंतर्गत नशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *