अमृतसर : अमृतसर के निकट पढते राजासंसी मे स्थित निरंकारी सत्संग भवन में हुए ग्रेनेड हमले ने जहाँ कांग्रेस सरकार के नाकामीयो की पोल खोल कर रख दि है, वही प्रदेश की जनता के दिलो मे बसे हुए कांग्रेस सरकार की विफलताओ के चलते असुरक्षा को और अधिक बडा दिया है। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने यह शब्द कांग्रेस सरकार की असफलता के चलते हुए ग्रेनेड हमले की कडी निंदा करते हुए पत्रकारो से कहे। मलिक ने हमले मे मारे गये नागरिको के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की व घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। उन्होने कहा कि पंजाब का आम आदमी असुरक्षित है, व डर के महोल में जी रहा है यह खुलेआम दिखाई पड रहा है! पंजाब सरकार प्रदेश के नागरिको की सुरक्षा करने मे पुरी तरह फैल साबित हो रही है। मलिक ने कहा कि सरकार का धर्म होता है अपने राज्य के हर नागरिक की सुरक्षा करना, लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है।
मलिक ने की ग्रेनेड हमले की तीव्र निंदा
मलिक ने कहा कि भाजपा पहले भी कांग्रेस सरकार द्वारा पंजाब में ऐमरजंसी से भी बत्तर हालात होने की बात करती रही है, और आज इस बंम विस्फोट ने यह बात सिद्ध कर दी है कि कांग्रेस सरकार मे कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नही है। प्रदेश मे पहले भी इस असफल कांग्रेस सरकार के शासन मे बंम विस्फोट, ढाके, चोरी, लूटमार, छीना-मारी, गोली, गेंगस्टरो द्वारा हत्याए की घटनाए आम हो गई है। जिसके चलते प्रदेश की जनता मे डहशत का माहौल है। मलिक ने कहा कि खुद कांग्रेस सरकार मे कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिधू द्वारा केन्द्र सरकार से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाना भी इस बात को सिद्ध करता है की उन्हें अपनी सरकार की सुरक्षा पर विश्वास नहीं कि पंजाब प्रदेश की कांग्रेस सरकार फेल हो चुकी है! सिधू द्वारा केन्द्र से सुरक्षा की मांग करना अपनी सरकार की सुरक्षा एजेंसियों पर प्रश्नचिंह लगा रहा है! मलिक ने कहा जिस सरकार मे अपने मंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं वो बला राज्य के नागरिको की सुरक्षा कैसे करंगे।