अमृतसर के निकट राजासांसी में तीन निरंकारी भक्तों की मृत्यु, लगभग 20 हताहत

अमृतसर : संत निरंकारी सत्संग भवन राजासांसी में कल एक ग्रेनेड हमले में तीन निर्दोष भक्तों की मृृत्यु हो गई और लग भग 20 हताहत हो गये। इससे समस्त निरंकारी परिवार को गहरा दुःख  हुआ और इसका सभी ने शोक मनाया।संत निरंकारी मिशनप्रीत-प्यार, शांति तथा सहन शीलता का मिशन है। हम निरंकार से प्रार्थना करते हैं कि हर तरफ मानवता तथा शांति का वातावरण स्थापित हो।

इस घटना में जिन भाई-बहनों के परिवारों को  क्षति पहुंची है, संत निरंकारी मण्डल उन सभी की हर संभव सहायता करने का आश्वासन देताहै। संत निरंकारी मण्डल की कार्य कारिणी के सदस्यों की एक टीम इन सभी शोकग्रस्त परिवारों से मिलने के लिए अमृतसर पहुँच रही है।

हम निरंकार प्रभु परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि ऐसी दुखद घटना और कहीं न हो और किसी को कोई क्षति न पहुुंचे।निरंकार सभी को सद्बुद्धि दे, चाहे वह कहीं के भी रहने वाले हों । आज ज़रूरत है कि हम सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा बताये हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करें जो हमें  एकत्व तथा मानवीयता के दिव्य गुणों को अपना ने की शिक्षा देतेहैं।

Check Also

नशा तस्करों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दीक्षित धवन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 11 जुलाई 2025:पंजाब सरकार के नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के अंतर्गत नशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *