आल इंडिया आदि धर्म मिशन का जत्था संत सुरिन्दर दास जी के नेतृत्व में तामिलनाडू रवाना

जालंधर :  सतगुरु रविदास महाराज जी के फलसफे, गुरबाणी और सिद्धांत के प्रचार और पसार के लिए आल इंडिया आदि धर्म मिशन की तामिलनाडू इकाई की तरफ से तिथि 22-11-2018 को एक जागृति यात्रा निकाली जा रही है, जिस में हकाारों की संख्या में श्री गुरु रविदास नामलेवा संगत शामिल हो रही है। यह यात्रा तिथि 28 नवंबर को केरला की राजधानी तरूवैंदरम में सम्पूर्ण होगी। इस जागृति यात्रा का नेतृत्व श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थान चरण छोह गंगा (अमृत- कुंड) सच्चखंड श्री खुरालगढ़ साहिब के अध्यक्ष संत सुरिन्दर दास, आल इंडिया आदि धर्म मिशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष  अमित कुमार पाल, मुख्य प्रचारक संत जोगिन्द्र पाल जौहरी और संत काहन सिंह की तरफ से किया जायेगा।

इन महापुरुषों को आज जालंधर रेलवे स्टेशन से फूलों के हार पहना कर आल इंडिया आदि धर्म मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत सतविंदर हीरा, राज्य अध्यक्ष ज्ञान चंद दीवाली,  राजेश बाघा पूर्व चेयरमैन एस. सी. कमीशन पंजाब,  जीवन सिंह राज्य अध्यक्ष श्री गुरु रविदास विश्व महांपीठ,  प्रेम पाल डुमेली मुख्य सचिव एस. सी. बी. सी. इम्पलाईज,  भुपिन्दर कुमार अध्यक्ष अंबेडकर सेना, बीर चंद सुरीला अध्यक्ष गुरू कृपा इंटरनैशनल कन्यादान संस्था,  कैलाश बद्धन,  वरिन्दर कुमार,  प्यारे लाल, एस. डी. ओ. सुशील कुमार, एस. डी. ओ. नरिन्दर कुमार, संत जगीर सिंह चेयरमैन सरबत भला आश्रम मकसूदां, ईश्वर कुमार जौहल और सरपंच महेन्दर लाल आदि ने सत्कार सहित रवाना किया। संत सतविंदर हीरा जी ने बताया कि आने वाले दिनों में श्री गुरु रविदास जी की वाणी के प्रचार पसार और गुरु जी के चरण छोह प्राप्त स्थानों की लगातार चल रही खोज के लिए जम्मू कश्मीर की यात्रा पर जाएँगे।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *