ड्रीम डांस अकेडमी द्वारा शो हुनर का जलवा 2018 सीजन-1 आयोजित

अमृतसर : ड्रीम डांस अकेडमी द्वारा शो हुस्न का जलवा 2018 सीजन-1 आयोजित करवाया गया। शो के आर्गेनाईजर सपना मल्होत्रा व विपुल मल्होत्रा ने बताया कि डांस, सिंगिंग, फैंसी ड्रेस और मॉडलिंग के मुकाबलों में निर्णायकों की भूमिका गायक हर्फ पंडोरी और समाज सेवक रणदीत सिंह कोहली ने निभाई। मॉडलिंग के मुकाबलों के तहत लडक़ों में से रघु ने पहला, मनप्रीत ने दूसरा और विनोद में तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि लड़कियों में से जैस्मिन, पूनम दास और दृष्टि में क्रमवार पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

डांस की सीनियर कैटिगरी में दिव्या महाजन ने पहला, अमृतांश ने दूसरा और दिया शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि जूनियर कैटिगरी में बाबुल ने पहला रेहान ने दूसरा और गुंजन ने तीसरा स्थान हासिल किया। गायकी के मुकाबले में प्रियंका शर्मा, जतिन और अनीश ने क्रमवार पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि फैंसी ड्रेस के मुकाबले में सभी प्रतिभागियों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शो के कोऑर्डिनेटर प्रथम मल्होत्रा, सोनू महंत, साहिब मटटू, दीपक मिंटू आदि मौजूद थे।

Check Also

नशा तस्करों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दीक्षित धवन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 11 जुलाई 2025:पंजाब सरकार के नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के अंतर्गत नशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *