अमृतसर : दमदमी टकसाल के प्रमुख और संत समाज के प्रधान संत ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा ने केंद्रीय कैबिनेट की तरफ से पाकिस्तान में स्थित ऐतिहासिक गुरु द्वारा श्री दरबार साहब करतारपुर साहब के लिए लांघे (रास्तो) के निर्माण सम्बन्धित लिए गए फ़ैसले का स्वागत किया है । उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश दिहाड़े मौके पर पर लिए गए उक्त फ़ैसले के साथ सिख कौम की काफ़ी लंबे समय से चली आ रही माँग पूरी हुई है।
जिस के लिए वह केंद्र का धन्यवाद करते हैं । अब जब कि भारत सरकार ने लांघे (रास्ते) का फ़ैसला लिया है तो पाकिस्ता नसरकार जिसने कि रास्ते सम्बन्धित पहल कदमी दिखा चूक है, को भी चाहिए कि वह अपने वायदे पर अमल करे और अंतरराष्ट्रीय सरहद तक रास्तो का निर्माण तुरंत शुरू करवाये । दमदमी टकसाल प्रमुख ने कहा कि लांघे की ख़बर के साथ समूचे सिक्ख संगतें में ख़ुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि अब सिक्ख भाई चारा और नानक नाम लेवे संगत करतारपुर साहब के दर्शन दीदारे कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सरहद पर लांघे के निर्माण के साथ सिक्ख पहचान को विश्व स्तर पर ओर मज़बूती मिलेगी। वहां ही दोनों देशों में आपसी भाईचारक सांझ को भी पकेर्यें करन में मदद मिलेगी।