विंटर कार्नीवल-2018 महिला विंग की कन्वीनयर रूची, मोनिका, समता जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर महिलाएं कितनी उत्साहित है, इसका शब्दों में जवाब नहीं दिया जा सकता । इस कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी नीलम जैन कंगारू ग्रुप, वीना जैन के.जैन, कमल जैन (सोना फैरो), नीतू जैन, सोनल जैन आदि परिवार अपने कर कमलों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे । इस कार्यक्रम में प्रवेश पास के साथ होगा । यह कार्यक्रम महिलाओं को आत्म निर्भर एवं सशक्त बनाने हेतु आयोजित किया जा रहा है । विशेषकर सभी उन संस्थाओं से अनुरोध है जिन्हें महिलाएं चलाती है, वे सभी इस कार्यक्रम का विशेष हिस्सा बने । अलग से निमन्त्रण पत्र नहीं भेजे जायेंगे । विशेष अनुरोध उन बुद्धिजीवी महिलाओं से जिन्होंने समाज के लिए अपना जीवन समर्पित किया वे जरूर इस आयोजन में आए और हमारा मार्गदर्शन करें । इस कार्यक्रम में मुख्य आर्कषण हर एक घंटे बाद लक्की ड्रा, तम्बोला, स्वादिशट व्यंजन, बच्चो के लिए गेम्स के साथ-साथ बिग बम्पर में बड़े इनामों के सहयोगी जयपुर डायमंड, प्रदीप ज्युलर, तुलसी मनीश डायमंड एवं अन्य होंगे । इस मौके पर नीलम, मधु, लवली, नीता, शैली, सिम्मी, सुनीता, रोज़ी, पायल, आशु, पिंकी, सोनिया, सिरत, रूबी जैन, अरिदमन जैन, रजनीश जैन, प्रमोद जैन, राजीव जैन चमन, राकेश जैन, राजेश जैन के साथ-साथ बहुत सी संस्थाए एस.एस. जैन सभा किचलु नगर, भगवान महावीर सेवा संस्थान, जीतो लुधियाना चैप्टर, महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी, जीतो लेडिज़ विंग आदि अन्य मुख्य सहयोगी होंगे ।
महिला सशक्तीकरण एवं समाज सेवा को समर्पित होगी विंटर कार्निवल-मोनिका जैन
लुधियाना(अजय पाहवा) आत्म तरूणी मंडल, किचलु नगर, लुधियाना की ओर से विंटर कार्नीवल-2018 के लिए जो कि 9 दिसम्बर रविवार सुबह 10 से 8 बजे तक सतलुज कल्ब, सिविल लाईन्ज़ में आयोजित किया जा रहा है । आज आत्म तरूणी मंडल की प्रधान मोनिका जैन की अध्यक्षता में सिविल लाईन्ज़ के जैन स्थानक में मीटिंग का आयोजन किया गया । मोनिका जैन ने कहा ये प्रदर्शनी महिलाओं के सशक्तीकरण एवं समाज सेवा को समर्पित होगी । आज महिलाओं का वर्चस्व किसी से छुपा नहीं । आज की महिलाएं उतनी कमजोरी नहीं जितनी की पहले थी । आज महिलाओं का जोर अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी नजर आता है । हमारा इस प्रदर्शनी का मकसद, महिलाएं अपनी उर्जा को पहचाने व निखारे । आज लुधियाना को स्मार्ट सिटी बनाने का जो दर्जा मिला है, वो महिलाओं के अनथक प्रयास से संभव होगा । महिलाएं भारत कें प्रधानमंत्री के स्वच्छ अभियान का हिस्सा बने ।