दिन दुखियों की सेवा करना हमारी सामाजिक जिम्मेवारी है-विपन जैन

लुधियाना (अजय पाहवा) : राष्ट्रीय संस्था लिगा परिवार सोसायटी रजि. द्वारा पाँचवा राशन वितरण समारोह हैबोवाल स्थित बाबा मल्ल जी लिगा धाम में आयोजीत किया गया। इसी लड़ी में सर्वप्रथम बाबा जी के दरबार में सभी ने माथा टेका व गुनगाण सभा में अपनी हाजरी लगायी। इसका लाभ यशपाल जैन, नीरज जैन, कनव जैन, मोहक जैन परिवार ने लिया। इसी उपरांत महामंत्र नवकार के सामूहिक उचारण के बाद 11 जरूरतमंद एवंम विधवा औरतों को राशन वितरण करते हुए संस्था के भामाशाह दानवीर प्रसिद्ध उद्योगपति विपन जैन, रेनु जैन ने कहा इन जरूरतमंद परिवारों की सहायता कर हम अपना पुन्य बढाने का प्रयास कर रहे हैं ना कि इन पर कोई अहसान कर रहे हैं।

दिन दुखियों की सेवा करना हमारी सामाजिक जिम्मेवारी हैं। ऐसे मानव सेवा कार्यों में सभी को अपना यथायोग्य योगदान जरूर डालना चाहिए। उन्होंने कहा सोसायटी द्वारा चैरीटेबल डिस्पैंसरी चलाना भी इस इलाके के लिए बहुत बड़ी सेवा हैं। इस मौके पर लिगा परिवार सोसायटी के प्रधान विपन जैन, सचिव राजेश जैन, राकेश जैन, राजीव जैन, संजीव जैन, गप्पू जैन।

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *